बहुत बहुत स्वागत है, आपका हमारे वेबसाइट VijayHelp.com में, आज आपको इस आर्टिकल में SBI bank ka Emergency Loan Kaise Prapt Karne का जो प्रक्रिया की जानकारी देंगे|
अब सिर्फ 45 मिनट में लोन मिल रहा है जी हाँ state bank of India अपने ग्राहकों लोंन दे रही है|
भारतीय स्टेट बैंक आपातकालीन लोनस्कीम क्या है?SBI bank ka emergency loan kya hai
सभी जानना चाहते हैं की आखिर ये इमरजेंसी लोन है क्या चीज तो दोस्त sbi bank 45 मिनट में अपने ग्राहकों को लोन दे रही है जिसे इमरजेंसी लोन कहा गया है यानि की आप सिर्फ ४५ मिनट में लोँन ले सकते हैं|
जैसा की अपना देश पहले नोटबंदी (Demonetization) से गुजर चूका है फिर उसके कुछ हिं दिन बाद कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है जिससे देश की आर्थिक स्थिति भी काफी बिगड़ी हुयी से हैं, इन्ही सब कारणों को ध्यान में रख कर state bank of India ने छोटे छोटे काम के लिए emergency loan की व्यवस्था कर दी है|
जैसा की हम सभी जानते हैं की SBI एक बहुत बड़ी बैंक है परन्तु यह काफी कम दर पर व्याज प्रदान करती है अपने ग्राहकों को, वो भी सिर्फ 45 minute में जिसे इमरजेंसी लोन कहा गया है|
SBI इमरजेंसी लोन के फायदे?SBI emergency loan ke benefit
SBI इमरजेंसी लोन के फायदे
- टाइम कम लगता है यानि की सिर्फ 45 मिनट में लोन
- 6 महीने तक EMI फ्री यानि की जीरो पैसे ब्याज 6 महिना के लिए|
- कम डॉक्यूमेंट की जरुरत
- इसका ब्याज 10.5% है|
SBI इमरजेंसी लोन के फायदे किसको मिल सकता है?SBI emergency loan ke benefit kon kon le sakte hain?
- आप SBI के ग्राहक होना चाहिए यानि की SBI इमरजेंसी लोन का लाभ लेने के लिए आपका खाता sbi बैंक में होना चाहिए|
- आपके पास आधार और पैनकार्ड होना चिहिए|
SBI इमरजेंसी लोन लेने के योग्य कौन कौन हैं कैसे चेक करें| how to check beneficiary of SBI emergency loan candidature
SBI इमरजेंसी लोन लेने के योग्यता चेक करने के लिए आपको आपने मोबाइल से के message भेजना होगा|
SBI EMERGENCY LOAN eligibility process step by step
- मेसेज बॉक्स में PAPL लिखें
- अपने खाते के अंतिम 4 अंक लिखें
- और 567676 पर भेज दें.
- इसके कुछ हिं देर में आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमे आपकी पात्रता के बारे में लिखा होगा की you are eligible for emergency
SBI ka Emergency Loan के लिए आवेदन कैसे करें? | एसबीआई का आपातकालीन ऋण/लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
steps to apply sbi emergency loan
- SBI Emergency Loan aaply करने के लिए आपको अपने फ़ोन में SBI YONO app. install करना होगा|
- sbi yono aap में आपको pre-approved loan पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपसे ऋण की यानि की लोन की राशी और उसका समय यानि की टाइम जितने दिनों के लिए लेंगेपूछी जाएगी|
- उसके बाद आपके बैंक अकाउंट से जुड़े हुए नंबर पर otp आयेगा|
- आप जैसे हीं otp डालेंगे आपका पैसा आपके खाते में पहुच जायेगा|
तो यहाँ पर मैंने एक अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है और अधिक जानने के लिए आप sbi के Official website पर भी जा सकते हैं|
if this article help you to gat the instant sbi emergency loan then please share this with your lovable person that might be friend, mom, father…etc