इस आर्टिकल मे इंटर का (क्लास 12th ) का chapter-1 का एक टॉपिक है जिसका नाम है विद्युत आवेश का गुण का बारे मे जानेंगे।
वैद्युत आवेश की मूल गुण क्या हैं? (What is basic properties of electric charge)
- आवेश की आदिश राशि है।
- आवेश धमात्मक या ऋणातमक दोनों प्रकार का हो सकता है।
- आवेश योगात्मक होते हैं(charges are additive )
- आवेश संरक्षित होते हैं। (Charges are conserved)
- आवेश का क्वान्टमीकरण होता है। (Charges are quantised )
- आवेशित वस्तुओ पर वैद्युत आवेश वितरण continuous नहीं होता है। अर्थात् आवेश descrete परिमाण मे होता है।
- आवेश की न्यूनतम संभव मान को मूल आवेश (elementary or fundamental charge ) कहा जाता है।
- Nature मे आवेश का minimum value एक इलेक्ट्रान का आवेश है जिसे e से denote किया जाता है।
वैद्युत आवेश की योजयता का क्या अर्थ है (What is the meaning of additivity of charge )
आवेश की योज्यता का अर्थ है की यदि किसी वस्तु पर q1,q2,q3 etc आवेश हो तो उसका नेट या कुल आवेश इन सभी आवेशो की बीजागाणीतीय योग की बराबर होता है।
अर्थात्. किसी सिस्टम का कुल वैद्युत आवेश उसके विभिन्न अवयवी काणो पर उपस्थित वैद्युत आवेशो की बिजगाणीतीय योग (sign क़े साथ ) के बराबर होता है।
i.e, qnet =q1 +q2 +q3+…….qn
आवेश संरक्षण का नियम क्या है? (What is law of conservation of charge)
आवेश के संरक्षण के नियम के अनुसार,
आवेश न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न हीं नष्ट किया जा सकता है।
अर्थात् किसी भी isolated सिस्टम का कुल आवेश (“+” और “- ” आवेशो का बिजगाणीतीय योग ) नियत होता है।
qnet =q1 +q2 +q3+…….qn = constant = नियातंक
वैद्युत आवेश का क्वान्टमीकरण क्या अर्थ है? (What is meaning of Quantization of charge)
वैद्युत आवेश के न्यूनत संभव मात्रा को मूल आवेश कहते हैं।
प्रकृति मे आवेश का minimum value एक इलेक्ट्रान का आवेश है जिसे e से सूचित किया जाता है।
e= 1.6 x 10-19 coulomb होता है।
किसी भी आवेशित कण या आवेशित वस्तु मे आवेश की मात्रा हमेशा e का पूर्ण गुणज के रूप मे होता है। इसलिए इस गुण को आवेश का क्वान्टमीकरण या आवेश की परमानुकता कहा जाता है।
q= ne, जहाँ n=1,2 3,4…….
n का मान कभी भी दसमलव मे नहीं होता है। जैसे q का मान कभी भी 1e, 2e, 3e… होता है 0.6e, 0.8e इत्यादि नहीं हो सकता है।
यहाँ आपको इंटर का 12th का फिजिक्स का नोट्स दिया गया है जिसमे आपको आवेश के मूल गुण के बारे मे चर्चा किया गया है तथा साथ हीं साथ आवेश का क्वान्टामीकरण, आवेश के संरक्षण का नियम को भी बताया गया है और आवेश की योज्यता को भी बताया गया है।