बालक शब्द के रूप | Balak Shabd Roop In Sanskrit

By | June 18, 2023
Rate this post

Balak Shabd Roop In Sanskrit: अगर आप भी संस्कृत में उपयोग किये जाने वाले बालक शब्द रूप को याद करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं आपको यहाँ Balak Shabd Roop In Sanskrit का चार्ट और pdf भी मिलेगा|

balak shabd roop in sanskrit

Balak shabd roop एक sanskrit Vayakaran का एक बहुत हीं महत्वपूर्ण topic है Balak Shabd Roop सभी क्लास में सिखाया जाता है और कई बार तो class 9, class 10th के paper मे भी आ चूका है |

बालक शब्द रूप | Balak Shabd Roop (संस्कृत में )

Balak Shabd Roop :- बालक शब्द रूप एक आकारान्त पुलिंग संज्ञा है अकारांत पुल्लिंग संज्ञा शब्द वो शब्द होते हैं जिनके उचारण के अंत में स्वर आता है|

वृक्ष, अध्यापक, छात्र, नर, देव, राम, सुर, सूर्य, मानव, ब्राह्मण, गज, क्षत्रिय, शूद्र, ईश्वर, दिवस, छात्र, लोक, भक्त, शिष्य, आदि सभी अकारांत पुल्लिंग संज्ञा के उदाहरणहैं ये सभी शब्द अकारांत पुल्लिंग संज्ञा हैं। 

बालक शब्द रूप के 7 विभक्ति तथा 3 वचन होते हैं जो निचे के टेबल में दिया गया है |

विभक्ति  एकवचन   द्विवचन    बहुवचन
प्रथमा     बालक:     बालकौ      बालका:
द्वितीया   बालकम्     बालकौ     बालकान्
तृतीया     बालकेन  बालकाभ्याम्   बालकै:
चतुर्थी     बालकाय   बालकाभ्याम्   बालकेभ्य:
पंचमी    बालकात्     बालकाभ्याम् बालकेभ्य:
षष्टी     बालकस्य     बालकयो:     बालकानाम्
सप्तमी   बालके       बालकयो:     बालकेषु
सम्बोधन हे बालक!   हे बालकौ!     हे बालका:

विभक्ति :-संज्ञा, सर्वनाम तथा विशेषण के आगे लगा हुआ वह प्रत्यय या चिह्न विभक्ति कहलाता है जिससे पता लगता है कि उस शब्द का क्रियापद से क्या संबंध है।

बालक सब्द रूप विभक्ति के साथ (Balak shabd roop vibhakti with hindi)

इस टेबल में बालक शब्द रूप के सतो विभक्ति का हिंदी अर्थ दिया गया है –

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाबालकः का हिंदी अर्थ बालक, बालक नेबालकौ का हिंदी अर्थ दो बालकों, दो बालकों नेबालकाः का हिंदी अर्थ अनेक बालकों, अनेक बालकों न
द्वितीयाबालकम् का हिंदी अर्थ बालक कोबालकौ का हिंदी अर्थ दो बालकों कोबालकान् का हिंदी अर्थ अनेक बालकों को
तृतीयाबालकेन का हिंदी अर्थ बालक से, बालक के द्वाराबालकाभ्याम् का हिंदी अर्थ दो बालकों से, दो बालकों के द्वाराबालकैः का हिंदी अर्थ अनेक बालकों से, अनेक बालकों के द्वारा
चतुर्थीबालकाय का हिंदी अर्थ बालक को, बालक के लिएबालकाभ्याम् का हिंदी अर्थ दो बालकों को, दो बालकों के लिएबालकेभ्यः का हिंदी अर्थ अनेक बालकों को, अनेक बालकों के लिए
पंचमीबालकात्/बालकाद् का हिंदी अर्थ बालक सेबालकाभ्याम् का हिंदी अर्थ दो बालकों सेबालकेभ्यः का हिंदी अर्थ अनेक बालकों से
षष्‍ठीबालकस्य का हिंदी अर्थ बालक का, बालक के, बालक कीबालकयोः का हिंदी अर्थ दो बालकों का, दो बालकों के, दो बालकों कीबालकानाम् का हिंदी अर्थ अनेक बालकों का, अनेक बालकों के, अनेक बालकों की
सप्‍तमीबालके का हिंदी अर्थ बालक में, बालक परबालकयोः का हिंदी अर्थ दो बालकों में, दो बालकों परबालकेषु का हिंदी अर्थ अनेक बालकों में, अनेक बालकों पर
सम्बोधनहे बालक! का हिंदी अर्थ हे बालक!हे बालकौ! का हिंदी अर्थ हे दो बालकों!हे बालकाः! का हिंदी अर्थ हे अनेक बालकों!

Balak shabd roop Pdf Download

Thank you sir!