BIHAR BOARD INTERMEDIATE KA OBJECTIVE QUESTION BANK PHYSICS HINDI MEDIUM ME

By | March 17, 2022
Rate this post

Chapter-2 विद्युत क्षेत्र: गॉस का प्रमेय तथा उसके अनुप्रयोग(ELECTRIC FIELD: Gauss's Theorem and its Applications)

class 12th physics Objective question bank in hindi
एक स्थिर विद्आयुत आवेश उत्पन्न करता है

ANS. केवल विद्युतीय बल

किसी घिरे हुए बंद पृष्ठ पर बिद्युतिया फ्लक्स उसके भीतर स्थित आवेश का होता है?

ANS. 1/∈0 गुना

विद्युत् आवेश किस संरक्षण के नियम का पालन करता हैं?

ANS.आवेश संरक्षण के नियम 

मूल आवेश किसेमाना जाता है?

ANS.एक इलेक्ट्रान या एक प्रोटोन के आवेश को

जो पदार्थ आसानी से अपने से होक्र विद्युत् कोप प्रवहित होने देते हैं ?

ANS. उन्हें चालक कहते हैं|

सजातीय आवेशो के बिच

ANS.प्रतिकर्षण

वीजातीय आवेशो के बिच

ANS. आकर्षण 

विद्युत आवेश सदैव e का पूर्ण गुणज होता है जिसे कहा जाता है?

ANS. आवेश का क्वांटीकरण 

कूलम्ब का नियम न्यूटन के किस नियम के अनुरूप है?

ANS. तीसरा नियम

वैदुत द्विध्रुव एक वेक्टर होता है जिसकी दिशा होती है?

ANS. ऋण से धनावेश की और

किसी वैदुत द्विध्रुव के वैदुत क्षेत्र की तीव्रता सुदूर बिन्दुओ पर जिनकी दुरी र है , अनुक्रमानुपाती है?

ANS. 1/r^3

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है?

ANS. newton/coulomb

कुछ दुरी पर रखे दो बिंदु आवेशो को हवा के स्थान पर केरोसिन तेल में रख दें तो उन बिंदु आवेशो के बिच लगने वाला बल?

ANS. घटेगा 

कुछ दुरी पर रखे दो बिंदु आवेशो को हवा के स्थान पर केरोसिन तेल में रख दें तो उन बिंदु आवेशो के बिच लगने वाला बल?

ANS. घटेगा 

धातु के दो समरूप गोलों को क्रमशः +q तथा -q आवेश दिया गया है तो

ANS. ऋण आवेशित वास्तु का द्रव्यमान धनावेशित गोले के द्रव्यमान से कम होगा 

धनावेशित वास्तु में होती है

ANS. इलेक्ट्रान की कमी

+1μC तथा +4μC के दो आवेश एक दुसरे से कुछ दुरी पर वायु में स्थित हैं तो उनपर लगने वाले बालो का अनुपात होगा?

ANS. 1:1

p आघूर्ण वाले किसी वैदुत द्विध्रुव पर समरूप वैदुत क्षेत्र E में लगने वाला बलाघूर्ण होगा-

ANS. P x E      (with vector sign)

+2μC के दो बराबर तथा विपरीत आवेशो के बिच की दुरी 3cm है|इनका विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मान होगा

ANS. 6.0 x 10^-8 कूलम्ब मीटर 

निर्वात के वैदुतशीलता का मात्रक है ?

ANS. कोलुम्ब^2/न्यूटन-मीटर^2

Thank you sir!