cell के आंतरिक प्रतिरोध का concept क्या है? What is concept of internal resistance of a cell or battery?

CONCEPT: जब किसी सेल के प्लेट को किसी तार द्वारा जोड़ा जाता है तार में विद्युत धारा सेल के धन प्लेट से ऋण प्लेट की ओर बहने लगती है इसी प्रकार सेल के भीतर उसके Solution (घोल) मे ऋण प्लेट से धन प्लेट की ओर भी धारा बहने लगती है जिसका विरोध सेल के घोल यानि की Electrolytes करने लगता है तथा विद्युत धारा के मार्ग में विरोध या बाधा उतपन्न करने लगते हैं तथा यही विरोध या बाधा को सेल का आंतरिक प्रतिरोध कहा जाता है।
विद्युत् अपघट्य(Electrolyte) किसे कहते हैं ? what is electrolyte in a cell?
विद्युत् अपघट्य एक प्रकार का द्रव(liquid) होता है जिसे सेल या बैटरी के अंन्दर भरा जाता है|विद्युत् आप्घ्त्य में एक विशेष प्रकार का गुण होता है जो सेल के अंदर डूबे हुए इलेक्ट्रोड पर आवेश उत्पन्न कर देता है| यानि की रसायनिक अभिक्रिया के द्वारा एक इलेक्ट्रोड पर धन आवेश तथा दुसरे इलेक्ट्रोड पर ऋण आवेश उत्पन्न क्र देता है|
सेल का आंतरिक प्रतिरोध किसे कहते है?(what is internal resistance of cell?)
सेल के अंदर जब विद्युत् धारा ऋणात्मक प्लेट या इलेक्ट्रोड से धनात्मक इलेक्ट्रोड की ओर बहने लगती है तो सेल के अंदर उपस्थित इलेक्ट्रोलाइट यानि की घोल इस प्रवाहित धारा का विरोध करने लगते हैइस विरोध या बाधा को सेल का आंतरिक प्रतिरोध कहा जाता है|

- आंतरिक प्रतिरोध को r से सूचित किया जाता है|
- सेल के आंतरिक प्रतिरोध S.I मात्रक ओम होता है|
- वास्तव में यह सेल के अंदर भरे गये द्रव द्वारा लगाया जाता है|
सेल के आंतरिक प्रतिरोध को प्र्भावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं?
सेल के आंतरिक प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित हैं-
- सेल के इलेक्ट्रोड या प्लेट्स के बिच की दुरी- सेल का आंतरिक प्रतिरोध उसमे लगे एलेक्ट्रोड़ो के बिच की दुरी के समानुपाती होता है | अर्थात् यदि एलेक्ट्रोड़ो के बिच की दुरी बढ़ाएंगे तो सेल का आंतरिक प्रतिरोध भी बढ़ जाता है|
- विद्युत् अपघट्य के घोल में दुबे हुए इलेक्ट्रोड या प्लेट का क्षेत्रफल-सेल का आंतरिक प्रतिरोध उसमे लगे एलेक्ट्रोड़ो के डूबे हुए भाग के क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है| अर्थात् जितना ज्यादा electorde का डूबेगा उतना हीं सेल का आंतरिक प्रतिरोध कम होगा है|
- विद्युत् अपघट्य की प्रकृति और सांद्रता पर-सेल का आंतरिक प्रतिरोध उस सेल में उपस्थित इलेक्ट्रोलाइट के प्रकृति और उसके सांद्रता के समानुपाती होता है|
Nice Sir
Thanks vikas ji