Class 10 social science Objective Question (सामाजिक विज्ञान)

By | December 23, 2022

Class 10 social science Objective Question (सामाजिक विज्ञान):क्लास 10th का समाजिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर। 10th MCQ Questions social science sst, छात्र परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कक्षा 10 समाजिक विज्ञान (social science) ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर का अभ्यास कर सकते हैं।

Class 10 social science Objective Question (सामाजिक विज्ञान)

यहां पर कक्षा 10वीं जिव विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है। Class 10 biology Vvi Important Objective Question for Matric Exam 2022, 10th Objective Question in Hindi.

Download here all chapters Objective Question of NCERT Class 10 samajik VIGYAN (समाजिक विज्ञान) in PDF form for the new academic session 2022-23.

1. मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद की प्रतीक थी? 

(A) फ्रांस

(B) रूस

(C) इटली

(D) जर्मनी

Answer.- (A)

2. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ?

(A) निरंकुश राजतंत्र

(B) संघीय शासन व्यवस्था

(C) गणराज्य 

(D) संवैधानिक राजतंत्र

Answer.- (A)

3. ऐक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ? 

(A) 1688 में

(B) 1707 में

(C) 1788 में

(D) 1807 में

Answer.- (A)

4. सेडाओ के युद्ध में किसकी पराजय हुई? 

(A) प्रशा की 

(B) सार्डिनिया की

(C) ऑस्ट्रिया की

(D) नेपुल्स की

Answer.- (C)

5. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ? 

(A) क्रीमिया का युद्ध

(B) सेडाओ का युद्ध 

(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध

(D) सीडान का युद्ध

Answer.- (D)

6. नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की? 

(A) ट्रांसपेडेन संघ

(B) सिसेल्पाइन संघ

(C) राइन संघ 

(D) इनमें किसी की नहीं

Answer.- (C)

7. जॉल्वेराइन की स्थापना किस राज्य ने की? 

(A) प्रशा 

(B) ऑस्ट्रिया

(C) सार्डिनिया

(D) फ्रांस 

Answer.- (A)

8. हंगरी की भाषा क्या थी? 

(A) इतालवी

(B) मैग्यार

(C) पोलिश

(D) फ्रेंच

Answer.- (B)

9. यंग यूरोप की स्थापना किसने की थी? 

(A) काबूर ने 

(B) मेजिनी ने

(C) बिस्मार्क ने

(D) गैरीबाल्डी ने

Answer.- (B)

10. यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई? 

(A) रूस की 

(B) तुर्की की

(C) यूनान की 

(D) फ्रांस की 

Answer.- (B)

11. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?

(A) सिपाही

(B) गृहमंत्री

(C) जमींदार

(D) नाविक

Answer.- (D)

12. ‘काउंट काबूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?

(A) सेनापति 

(B) गृहमंत्री

(C) प्रधानमंत्री

(D) फ्रांस में राजदूत

Answer.- (C)

13. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलम्बन किसने किया था? 

(A) मेजिनी 

(B) हिटलर

(C) बिस्मार्क 

(D) विलियम

Answer.- (C)

14. वियना काँग्रेस के द्वारा फ्रांस में किस शासक वंश की पुनस्थापना की गई थी?

 (A) हैप्सबर्ग

(B) आर्लियां

(C) बूबों

(D) जारशाही

Answer.- (C)

15. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था? 

(A) लुई 18वाँ

(B) नेपोलियन बोनापार्ट

(C) नेपोलियन III

(D) बिस्मार्क

Answer.- (B)

16. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्रोत रहा? 

(A) जर्मनी

(B) यूनान

(C) तुर्की

(D) इंगलैंड

Answer.- (B)

17. इटली एवं जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अंतर्गत आते हैं? 

(A) उत्तरी अमेरिका

(B) दक्षिणी अमेरिका

(C) यूरोप 

(D) पश्चिमी एशिया

Answer.- (C)

Class 10th Matric Exam महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question 2023

Class 10 social science Objective Question (सामाजिक विज्ञान)

Class 10 social science Objective Question (सामाजिक विज्ञान): क्लास 10th का सामाजिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर। 10th MCQ Question social science, छात्र परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कक्षा 10 समाजिक विज्ञान ( social science) ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर का अभ्यास कर सकते हैं।

Class 10 social science Objective Question (सामाजिक विज्ञान)

यहां पर कक्षा 10वीं समाजिक विज्ञान ( social science) विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है। Class 10 Hindi Vvi Important Objective Question for Matric Exam 2022, 10th Objective Question in Hindi.

Download here all chapters Objective Question of NCERT Class 10समाजिक विज्ञान ( social science) in PDF form for the new academic session 2022-23.

Thank you sir!