class 11th chapter 1: units and measurement notes free for download hindi medium notses

By | March 21, 2022
Rate this post

Table of Content

Physics physics notes pdf

Physics Chapter-1 notes

मात्रक और उसका मापन notes

यह फिजिक्स का नोट्स आपके लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा| vijayhelp.com पे 

मापन की आवश्यकता क्यों पड़ी?

– भौतिक राशियों की  परिणातमक मान (magnitude) ज्ञात करने के लिए निकालने के लिए  हमें मापन की आवश्यकता पड़ी|

भौतिक राशियां क्या होती है?(what is physical Quantity)

-वे सभी रशीया जिनको मापा जा सके साथ ही साथ उन्हे अकड़ा के रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है उन्हें भौतिक राशी कहा जाता है|

(The quantity which can be measured as well as can be  represented in the form of data or statics is known as phyiscal quantity)

Example. Mass(द्रव्यमान), Velocity( वेग), Time(समय), Force( बल), Acceleration( त्वरण), etc.

Types of physical Quantity

भौतिक राशि कितने प्रकार की होती हैं?

भौतिक राशि दो प्रकार की होती है|

  • मूल राशि(Fundamental Quantity):
  •  व्युत्पन्न राशि(Derived Quantity)

|

मूल राशि(Fundamental Quantity) किसे कहते हैं?

वे भौतिक राशियां जिन्हें व्यक्त करने के लिए अन्य राशि की नहीं लेनी पड़ती है  उन्हें मूल राशि कहा जाता है|

(The Quantity which can be represented without the help of any other quantity is known as fundamental Quantity)

 

Example- Mass(द्रव्यमान), Time( समय), Length( लंबाई), Temperature (तापमान), Electric current (विद्युत धारा), Luminous intensity (ज्योति गुप्ता), Quantity of matter( पदार्थ की मात्रा)

व्युत्पन्न राशि (Derived quantity) किसे कहा जाता है?

वैसी भौतिक राशियां जिन्हें मूल राशि के पदों में व्यक्त किया जाता है उन्हें व्युत्पन्न राशि कहा जाता  है |

(Doge quantity which can be represented In the term of fundamental quantity Is known as Derived quantity).

 example. Speed(चाल) = दुरी/ समय, क्षेत्रफल, बल, दाब, त्वरण,Energy   Etc

मात्रक किसे कहा जाता है? What is definition of unit

किसी भौतिक राशी के निश्चित मान को उसका मात्रक कहते हैं|

 

(The constant value of physical quantity is termed as  unit)

भौतिक राशी = संख्या * मात्रक

Physical quantity(q)=numerical value(n) x units(u)

q = n* u

इस बात को हम ऐसे समझ सकते हैं की जैसे की मात्रक तो को एक definite value मान लें की 1 meter एक नियत value मान लिए और इसको standard मान लिए|

इसी standard value को हम यूनिट के रूप ,में use करते हैं|

मात्रक कितने प्रकार/तरह के होते हैं? (What are the type of units?)

मात्रक दो प्रकार के होते हैं|

  1. मूल मात्रक(Fundamental units)
  2. व्युत्पन्न मात्रक(Derived units)

मूल मात्रक(Fundamental units) किसे कहा जाता है?

वे भौतिक राशियों के मात्रक जिन को व्यक्त करने के लिए किसी अन्य मात्रक की सहायता नहीं लेनी पड़ती है उन्हें मूल मात्रक कहा जाता है|

Example meter(मीटर), kilogram(किलोग्राम), second(सेकंड), Kelvin(केल्विन), candela(केंड़ेला), ampere(एम्पेयर), mol(मोल)

मूल मात्रक(Fundamental units) किसे कहा जाता है?

वे भौतिक राशियों के मात्रक जिन को व्यक्त करने के लिए किसी अन्य मात्रक की सहायता नहीं लेनी पड़ती है उन्हें मूल मात्रक कहा जाता है|

system of International units

मात्रको की कुल कितनी सिस्टम हैं?

इस सेक्शन में हम मात्रको के जितने भी सिस्टम पहले बनाये गये थे उनको हम पढेंगे|

विज्ञानं के क्षेत्र में लोग का बहुत बड़ा योगदान हमेसा से रहा है और जो लोग science के क्षेत्र में आगे रहे वो लोग कुछ न कुछ बदलाव लाते रहे इसी प्रकार मात्रको की प्रणालियाँ भी बनते गये और समय के साथ साथ इनमें बदलाव भी करते गये|

और अंततः मात्रको की इंटरनेशनल सिस्टम बनाया गया जिसे System of international unit कहा गया|

मात्रको की कितनी पध्तिया हैं?

मात्रको की मुख्यत: चार पध्तियाँ हैं |

  • C.GS SYSTEM
  • F.P.S SYSTEM
  • M.K.S SYSTEM
  • S.I SYSTEM

FUNDAMRENTAL QUANTITY OF PHYISCS AND THEIR SI UNITS WITH SYMBOL

C.G.S System क्या है?

»मात्रको की वैसी पद्धति जिसमे लम्बाई को सेंटीमीटर में, द्रव्यमान को ग्राम में तथा समय को सेकंड में व्यक्त किया जाता है उस पद्धति को C.G.S system कहा जाता है| 

»इसे गौसिया पद्धति या फ़्रांसिसी पद्धति भी कहा जाता है|


F.P.S System क्या है ? F.P.S पध्तिया हैं?

मात्रको की वैसी पद्धति जिसमे लम्बाई को फूट(foot) या फीट(feet)  में, द्रव्यमान को पौंड(pound)(lb) में तथा समय को सेकंड में व्यक्त किया जाता है उस पद्धति को F.P.S system कहा जाता है| 

F.P.S system को ब्रिटिश पद्धति भी कहा जाता है|

1 foot = 30.48 cm= 12 inch होता है|

1 pound = 400g(ग्राम ) होता है|-

»पौण्ड प्रयोग आज भी बर्थडे केक बनाने वाले लोग करते हैं|


M.K.S system क्या है?

मात्रको की वैसी पद्धति जिसमे लम्बाई को मीटर(m) में, द्रव्यमान को किलोग्राम(kg) में तथा समय को सेकंड(s) में व्यक्त किया जाता है उस पद्धति को M.K.S system कहा जाता है| 

»1 मीटर=100सेंटीमीटर

»1kg= 1000g


S.I System क्या है? मात्रको की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति क्या है?

S.I System में सात मूल राशियों के मात्रक को लिया गया तथा साथ हिं साथ 2 पूरक मात्रक भी शामिल किये गये| 

लम्बाई का S.I मात्रक क्या है?

लम्बाई का S.I unit मीटर(meter) होता है/

मीटर को संकेत m से लिखा जाता है|

एक मीटर की परिभाषा क्या है? what is one meter?

शुद्ध क्रीपटन-86 (Pure Krypton-86)से निकलने वाले नारंगी(orange color) प्रकाश की 16,50,763.73 तरंगो(waves) का तरंगधैर्य की लम्बाई(Wavelength) एक मीटर(1 meter) माना जाता है|

or

प्रकाश द्वारा 1/299792458 सेकंड में तय की गयी दुरी एक मीटर के बराबर होता है|(Distance travelled by light in 1/299792458 second is known as one meter in length)

 जहाँ , प्रकाश की चाल (speed of light)= 299792458 m/s होता है|


द्रव्यमान का S.I मात्रक क्या है?

द्रव्यमान का S.I unit किलोग्राम (kilogram)होता है

किलोग्राम(kilogram) को संकेत kg से लिखा जाता है|

एक किलोग्राम की परिभाषा क्या है? what is one kilogram?

4º C ताप पर एक लीटर जल के द्रव्यमान को 1 किलोग्राम कहा जाता है|  (The mass of one liter at 4ºC temperature is defined as one kilogram. 

or

कार्बन-12 के 5.08×10^25 परमाणु का द्रव्यमान एक किलोग्राम के बराबर माना जाता है|(the mass of 5.08×10^25 atmos of carbon-12 is defined as one kilogram.)

समय का S.I मात्रक क्या है?

समय का S.I unit सेकंड (second)होता है

सेकंड (second) को संकेत s से लिखा जाता है|

एक सेकंड की परिभाषा क्या है? what is one second?

परमाणु घडी में सीजियम-133 परमाणु के 91,92,631,770 कम्पनो का समय अंतराल एक सेकंड को परिभाषित करता है|

(The time interval of 91,92,631,770 vibrations of cesium-133 atom in nuclear clock is define as one second)


ताप का S.I मात्रक क्या है?

ताप का S.I unit केल्होविन (Kelvin) होता है

केल्विन (Kelvin) को संकेत K से लिखा जाता है|

एक केल्विन की परिभाषा क्या है? what is one Kelvin?

जल के त्रिकबिंदु (Tripple POINT)  के उष्मागतिकी ताप का 1/273 वाँ  भाग एक केल्विन होता है|

1 kelvin = 1/273.16 * triple point of water(जल )

ताप के आन्य मात्रक सेल्सियस(celcius) तथा फारेनहाइट(Farenheight) होते हैं|

विधुत धारा का S.I मात्रक क्या है?

विधुत धारा का S.I unit एम्पेयर(ampere)  होता है

एम्पेयर(ampere)  को संकेत A से लिखा जाता है|

एक एम्पेयर(ampere)  की परिभाषा क्या है? what is one ampere?

एक ऐम्पीयर वह विधुत धारा है जो निर्वात में एक मीटर की दुरी पर स्थित दो सीधे ,लम्बे और समान्तर तारो में प्रवाहित होने पर प्रत्येक तार की प्रति मीटर लम्बाई पर तारो के बिच 2×10^-7 N का बल उत्तपन्न करती हैं |

पदार्थ की मात्रा का S.I मात्रक क्या है?

पदार्थ की मात्रा का S.I unit मोल (mole) होता है

मोल (mole) को संकेत mol से लिखा जाता है|

एक मोल (mole) की परिभाषा क्या है? what is one mole?

एक मोल पदार्थ की वह मात्रा है जिसमे उतने हिं परमाणु हो जितने कार्बन-12  के 0.012 kg या 12g मात्रा में होते हैं|

एक मोल में 6.023×10^23 atoms होते हैं|

ज्योति तीव्रता का S.I मात्रक क्या है?

ज्योति तीव्रता का S.I unit केन्डीला(candela) होता है

केन्डीला(candela) को संकेत Cd से लिखा जाता है|

केन्डीला(candela) की परिभाषा क्या है? what is one candela?

एक वायुमंडलिय दाब तथा प्लैटिनम गलनांक के ताप वाली blackbody के 1/60000 वर्ग मीटर  क्षेत्रफल से  लम्बवत निकलने वाली प्रकाश की मात्रा एक केन्डीला(candela) होती है|

Quick Revision Physics Notes for Class pdf 12th hindi medium || Physics Notes For All The Classes PDF - Free Download|| physics notes for 12th class ||physics question bank|| question bank for physics class 11& 12th 12 hindi subjective questions and answers || 12 physics notes in hindi || 12 physics question bank || short notes for class 12th || objective question answer in hindi

Thank you sir!