class-12th Bihar board bharati bhawan स्थिरवैद्युतकी नोट्स हिंदी मे विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्या होती है विद्युत क्षेत्र की तीव्रता परिभाषा क्या है?

By | May 26, 2022
Rate this post

इस व्लॉग मे हम जानने वाले हैं की विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्या है तथा विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का परिभाषा क्या है।

#विद्युत क्षेत्र क्या है? विद्युत क्षेत्र की परिभाषा क्या है?

विद्युत आवेश के चारो तरफ का वह क्षेत्र जिसमे कोई अन्य दूसरा विद्युत आवेश आकर्षण या प्रतीकर्षण बल का अनुभव करता है विद्युत क्षेत्र कहलाता है।

#विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का परिभाषा क्या है? (Definition of Electric Field Intensity)

विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर डकैत धन परीक्षण आवेश पर लगने वाला बल तथा परीक्षण आवेश के परिमाण के अनुपात को उस बिंदु पर क्षेत्र की तीव्रता कहा जाता है।

Or, प्रति एकांक परिक्षण आवेश पर लगने वाला बल विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहलाती है।

E=F/q0

विद्युत क्षेत्र का S. I unit newton/Coulomb यानि की विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का S. I मात्रक न्यूटन/कूलाम होता है।

# विद्युत क्षेत्र के गुण लिखें। विद्युत क्षेत्र के कौन कौन से गुण होते हैं?

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता एक सदीश राशि है।

विद्युत क्षेत्र की दिशा धन परिक्षण आवेश पर लगने वाले बल की दिशा मे होती है।

विद्युत क्षेत्र रेखा क्या है या विद्युत बल रेखा क्या हैं विद्युत क्षेत्र रेखा का परिभाषा क्या है?(what is electric field lines or what is line of electric force)

def: यदि कोई धन आवेश विद्युत क्षेत्र मे रखा हो और वह चलने के लिए स्वतंत्र हो तो तो वह जिस पाथ से गति करता है उस पथ को विद्युत बल रेखा कहा जाता है। या विद्युत क्षेत्र रेखा कहा जाता है।

अर्थात, electric field lines काल्पनिक(imaginary) रेखा होती हैं जिनसे होकर केवल कोई धन आवेश हीं चल सकता है यदि वो free हो तो।

electirc field lines(विद्युत् क्षेत्र रेखा)

विद्युत क्षेत्र रेखा बहुत प्रकार की होती हैं?

  1. धनावेश से निकलने वाली विद्युत क्षेत्र रेखा
धन आवेश से निकलने वाली विद्युत् क्षेत्र रेखा
  1. ऋण आवेश मे समाने वाली विद्युत क्षेत्र रेखाएं
ऋण आवेश में समाने वाली विद्युत् क्षेत रेखा
  1. आकर्षण व्यक्त करने वाली विद्युत क्षेत्र रेखाएं
electric field lines representing attraction
  1. प्रतीकर्षण व्यक्त करने वाली विद्युत क्षेत्र रेखाएं
electric field lines representing repulsion

विद्युत क्षेत्र रेखाओं के गुण क्या होते हैं? (What are the properties of electric fields)

विद्युत क्षेत्र रेखा के गुण :

1.विद्युत क्षेत्र रेखा धन आवेश से उत्पन्न होती हैं तथा ऋण आवेश मे जाकर समाप्त होती हैं। परन्तु ऋण आवेश से धन आवेश मे कभी नहीं जाती हैं।

2.विद्युत क्षेत्र रेखा के किसी बिंदु पर खींची गयी स्पर्श रेखा (tangent )उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की दिशा को बताती है।

3.विद्युत क्षेत्र रेखा खुला (open) curve बनाती है।

4. जहाँ विद्युत क्षेत्र रेखा नजदीक नजदीक होती है अर्थात सघन होती है वहाँ विद्युत क्षेत्र की तीव्रता अधिक होती है तथा जहां पर विद्युत क्षेत्र रेखा दूर दूर होती हैं वहाँ तीव्रता कम होती है।

5.विद्युत क्षेत्र रेखा एक दूसरे को लम्बावत(perpendicular ) आकर्षित या प्रतीकर्षित करती हैं।

6.विद्युत क्षेत्र रेखाऐं एक दूसरे को नहीं काटती हैं, क्यूंकी अगर ये काटेंगी तो कटान बिंदु पर एक से अधिक यानि की दो दो दिशाए उत्पन्न हो जायेगा जो की संभव नहीं है।

7. एक समान विद्युत क्षेत्र मे खींचा गया filed line प्रस्पर समानतर और बराबर दुरी पर होती हैं।

class 12th intermediate notes in hindi for bihar board and all state board examination.

Thank you sir!