विद्युत सेल किसे कहते हैं?

By | July 24, 2022
Rate this post

विद्युत सेल वह युक्ति (Device) है जो किसी विद्युत परिपथ के किन्हीं दो बिंदुओं के बीच के विभांतर को स्थिर बनाए रखकर परिपथ मे आवेश के प्रवाह अर्थात विद्युत धारा के प्रवाह क़ो बनाए रखती है।

विद्युत सेल रासायनिक ऊर्जा(Chemical energy) को विद्युत ऊर्जा (Electrical Energy) में परिवर्तित करती है।

विद्युत सेल की बनावट या रचना

cell or battery class 12th physics notes in hindi

विद्युत सेल में दो धातु की छड़े होती है जिन्हे electrode या प्लेट कहा जाता है।

ये दोनों छड़े या प्लेट एक बर्तन मे रखे द्रव मे डूबी रहती हैं (जैसे lead, सलफ्यूरिक एसिड, जेल इत्यादि ) इसी द्रव क़ो विद्युत आपघट्या (Electrolytes) कहते हैं।

इस द्रव मे electrode क़ो डुबाने पर chemical reaction के कारण एक इलेक्ट्रॉड पर धनआवेश तथा दूसरे इलेक्ट्रॉड पर ऋणआवेश उत्पन्न हो जाता है।

धनावेशित इलेक्ट्रॉड क़ो anode (धनग्र) तथा ऋणआवेशित इलेक्ट्रॉड क़ो cathode(ऋणाग्र ) कहा जाता है।

इन दोनो इलेक्ट्रॉड़ो क़ो एक चालक तार से जोड़ देने पर उस तार मे आवेश प्रवाहित होने लगते हैं।

सेल के विद्युत अपघट्य के solution मे लगातार chemical reaction होती रहती है जो electrde पर आवेश की कमी क़ो पूरा करता रहता है तथा electorde क़ो जोड़ने वाली चालक तार मे आवेश के प्रवाह क़ो continuously बनाए रखता है।

इस प्रकार जो ऊर्जा सेल के अंदर रसायनिक अभिक्रिया से मुक्त होती है वही ऊर्जा परिपथ मे विद्युत आवेश क़ो प्रवाहित करती है।

अर्थात् cell रसायनिक ऊर्जा क़ो विद्युत ऊर्जा के रूप मे बदलते रहती है।

विद्युत सेल कितने प्रकार के होते हैं (what are the types of electric cell )

विद्युत सेल मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं-

  1. प्राथमिक विद्युत सेल (primary electric cell)
  2. द्वितीयक विद्युत सेल (secondary electric cell)

प्राथमिक विद्युत सेल (primary electric cell) किसे कहा जाता है?

वह सेल जो सीधे रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है उसे प्राथमिक सेल कहा जाता है।

प्राथमिक सेल को पुनः आवेशित नहीं किया जा सकता है।

प्राथमिक सेल के उदाहरण:

  1. लाचलांसे सेल (Leclanche cell)
  2. डानियल सेल (Daniel cell )
  3. सुष्क सेल (Dry cell)
  4. Lithium cell सेल

CLASS 12TH PHYSICS NOTES IN HINDI for BIHAR BOARD and UP BOARD

द्वितीयक विद्युत सेल (secondary electric cell) किसे कहा जाता है?

वह सेल जिनमे विद्युत ऊर्जा को पहले रासायनिक ऊर्जा के रूप में संचित किया जाता है तथा आवश्यकता पड़ने पर इसी संचित ऊर्जा क़ो विद्युत् ऊर्जा मे बदला जाता है उन्हें द्वितीयक विद्युत सेल (secondary electric cell) कहा जाता है।

द्वितीयक सेल को बार – बार आवेशित किया जा सकता है।

द्वितीयक विद्युत सेल (secondary electric cell) को रिचार्जेबल(rechargeable) सेल भी कहा जाता है।

द्वितीयक विद्युत सेल (secondary electric cell) के उदाहरण

  1. सीसा संचायक सेल(lead accumulator cell)
  2. क्षारिया संचायक सेल(alkaline accumulator cell)
  3. लिथियम आयन सेल(Lithium ion cell)

Thank you sir!