
सेल का विद्युत् वाहक बल का concept क्या है? what is concept of emf or electromotive of an electric cell?
जब किसी सेल के दोनों इलेक्ट्रोड के टर्मिनल के बिच में कोई बहरी प्रतिरोध R जोडकर परिपथ पूरा किया जाता है तो परिपथ में आवेश का प्रवाह होने लगता है |
अर्थात् उस परिपथ में धारा बहने या प्रवाहित होने लगती है|
परिपथ में धारा का विरोध बाहय यानि की बहरी प्रतिरोध तथा सेल का आंतरिक प्रतिरोध दोनों मिलकर करते हैं |
अर्थात् आवेश के प्रवाह का विरोध r+R दोनों करते हैं|
अतः परिपथ में आवेश को प्रवाहित करने में सेल को इन दोनों प्रतिरोधो के विरोध कार्य करना पड़ता है तथा यही किया गया कार्य सेल का विद्युत् वाहक बल या emf कहलाता है |
अर्थात् emf एक प्रकार का उर्जा है जो सेल द्वारा आवेश को परिपथ में प्रवाहित करने के लिये उपोयोग किया जाता है|
सेल का विद्युत् वाहक बल किसे कहते हैं? या सेल का विद्युत् वाहक बल की परिभाषा क्या है? what is definition of electromotive force of an electric cell or emf ?
एकांक आवेश को पुरे परिपथ में सेल सहित प्रवाहित कराने में लगे सेल द्वारा किये गये कार्य को अर्थात् सेल द्वारा दी गयी ऊर्जा को सेल का विद्युत् वाहक बल कहते हैं|
Mathematically, ϵ or ε = कार्य/आवेश
- सेल के emf को संकेत ϵ or ε से सूचित किया जाता है |
- सेल का विद्युत् वाहक बल का S.I मात्रक वोल्ट होता है जिसे संकेत V से सूचित किया जाता है|
- सेल का विद्युत् वाहक बल सेल का लाक्षणिक गुण है जो सेल में प्रयुक्त प्लेट या इलेक्ट्रोड के धातु और electrolyte के प्रकृति पर निर्भर करता है|
- एक सेल के लिए विद्युत् वाहक बल का मान नियत यानि की fixed होता है| क्यूंकि यह material की property है|
- सेल का विद्युत् वाहक बल पर electrolyte की मात्रा , प्लेट के साइज़ आकार तथा उनके बिच की दुरी का प्रभाव नहीं पड़ता है|
- सेल का विद्युत् वाहक बल की दिशा ऋण इलेक्ट्रोड से धन इलेक्ट्रोड की ओर होती है|(Direction of electromotive froce (emf) in a cell is from negative electrode to positive electrode)
सेल में एक वोल्ट विद्युत् वाहक बल का परिभाषा क्या है ? Definition of one volt emf or definition of 1V emf in hindi
चुकी, Mathematically, ϵ or ε = कार्य/आवेश
यदि कार्य = 1जुल और आवेश = 1 कूलम्ब हो तो,
इसलिए, ϵ or ε = 1/1 = 1 वोल्ट होगा |
1 वोल्ट विद्युत् वाहक बल की परिभाषा : यदि सेल सहित किसी विद्युत् परिपथ में 1 कूलम्ब आवेश प्रवाहित कराने में सेल द्वारा दी गयी ऊर्जा एक जुल हो तो सेल का विद्युत् वाहक बल 1 वोल्ट होगा|
अर्थात् सेल और पुरे परिपथ में एक कूलम्ब का आवेश प्रवाहित कराने में जो ऊर्जा सेल द्वारा दी गयी हो यदि वह एक जूल हो तो उस सेल का विद्युत् वाहक बल एक वोल्ट होगा|
कुछ महत्वपूर्ण सेलो के विद्युत् वाहक बल का मान निचे की table में दिया गया जो क्लास class 12th के लिए आवश्यक है :
S.NO. | NAME OF ELECTRIC CELL | EMF(in volt) |
1 | साधारण सेल का emf | 1.08V |
2 | डैनियल सेल का emf | 1.08V |
3 | लेकलान्शे सेल के emf] | 1.05V |
4 | शुष्क सेल का emf | 1.46V |