class10th top most important question answer for bihar board in hindi

By | November 13, 2022

Class 10th Science Objective Question in Hindi

Class 10th Science Objective Question in Hindi: Physics, Chemistry & Biology, 10th Science MCQ Question Hindi, कक्षा 10वीं विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर, छात्र परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कक्षा 10 विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर का अभ्यास कर सकते हैं।

Class 10th Science Objective Question in Hindi

यहां पर कक्षा 10वीं विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है। Class 10 Science Vvi Important Objective Question for Matric Exam 2022, 10th Physics, Chemistry & Biology Objective Question in Hindi.

Q1. इसमें कौन ऊर्जा का नाविनिकरणीय स्रोत है?

(a),सूर्य, (b), कोयला (c)पेट्रोल (d) L.P.G

Q2.रासायनिक अभिक्रिया है?

(a)भोजन का पाचन , (b), श्वसन (c) दही का बनना, (d)सभी

Q3.राष्ट्र है ?

(a)समान भाषा नस्ल धर्म से बने क्षेत्र , (b)कुछ लोगो का समूह , (c)पढ़े लिखे लोगो का क्षेत्र, (d)इनमे से कोई नहीं

Q4.राष्ट्रवाद क्या है ?

(a),धर्म के प्रति प्रेम की भावना (b) अपने परिवार के प्रति प्रेम की भावना , (c)मालिक के प्रति प्रेम की भावना , (d) राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना

Q5.संसाधनो का वर्गीकरण किनके आधार पर किया गया है?

(a) उत्पत्ति के आधार पर, (b)समाप्यता के आधार पर, (c),स्वामित्व के आधार पर (d)विकास के स्तर के आधार पर

ANSWER. सभी विकल्प सही हैं|

Q6.सत्ता की साझेदारी का अर्थ है

(a) सामाजिक समूह और समुदाय की भागीदारी, (b)किसी एक समाज का आधिकार , (c)किसी व्यक्ति विशेष का आधिकार , (d)केवल पुरुषो को अधिकार

Answer.(a) सामाजिक समूह और समुदाय की भागीदारी,

Q7.अर्थव्यवस्था है?

(a)एक ढ़ाँचा जिसके अन्तर्गत लोगों की आर्थिक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ,

(b)एक ढ़ाँचा जिसके अन्तर्गत लोगों की सामाजिक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ,

(c)एक ढ़ाँचा जिसके अन्तर्गत लोगों की जीवन- यापन क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ,

(d)एक ढ़ाँचा जिसके अन्तर्गत लोगों की धार्क्रिमिकयाओं का अध्ययन किया जाता है 

Answer.(a)एक ढ़ाँचा जिसके अन्तर्गत लोगों की आर्थिक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ,

Q8.निम्नलिखित मे से कौन प्राणिसमपोषी जीव है?

(a)पेड़ , (b)मनुष्य , (c)अमीबा , (d)मछली

Answer. मनुष्य

Q9.अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा करता है?

(a)मुखगुहा , (b)कुटपाद, (c)जानांग, (d) दाँत

Answer. कुटपाद

Q10.पवन ऊर्जा मे हवा की न्यूनतम चाल कितनी होनी चाहिए?

(a)150km/h, (b)15km/h, (c)1500km/h, (d)15000km/है

Answer. b) 15km/h से 20km/h

Q11. tanθ=3/4 तो sinθ=?

(a)4/3, (b)3/5, (c)5/3, (d) 3/5

Answer. (b) 3/5

Thank you sir!