निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ऑनलाइन -HOW APPLY DOMICILE NIWAS CERTIFICATE ONLINE
निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए बिहार सरकार ने एक वेबसाइट बनाये है जिसकी सहायता से आप अभी अपने घर बैठे निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो बिहार सरकार का वेबसाइट का नाम https://serviceonline.bihar.gov.in/ या RTPS BIHAR है इस लिंक के जरिये बिहार के निवास प्रमाण पत्र कइ लिए आवेदन कर सकते हैं।
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज -DOCUMENTS REQUIRED FOR DOMICILE CERTIFICATE IN BIHAR STATE
तो आपको जानकर बहुत ख़ुशी होगी की इसमें की भी डॉक्यूमेंट की जरुरत है परन्तु निवास को ऑनलाइन करने के लिए बस आपको सभी दस्तावेजों का नम्बर की जरुरत पड़गी केवल और सिर्फ के फोटो को हीं अपलोड करना है।
निवास प्रमाण पत्र करने के तरीके -STEP BY STEP DOMICILE CERTIFICATE ONLINE PRCOESS

अब आपको इस फोट में एक हरे रंग का बॉक्स दिख रहा होगा उस लिंक पे जाना और उसे भी क्लीक करके खोलना है। अब आप जैसे हीं उसको खोलेंगे एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है।



अब आप जैसी हीं proceed पर क्लीक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपके मोबाइल नंबर से ए हुए otp नंबर को डालना है।

इस को डाउनलोड कर लेना है तथा सेवा प्रदान का दिनांक तक इंतजार करने के बाद आप फिर दुबारा से इस आवेदन संख्या का उपयोग करके अपना निवास पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Helpful