वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें| HOW TO DOWNLOAD VOTER ID CARD IN INDIA

By | June 21, 2021
Rate this post

Voter ID Card Download कैसे करें – वोटर कार्ड डाउनलोड STEP BY STEP करने का तरीका पुरा जानें  हिंदी में


आपको बताने में हमें बहुत खुशी हो रही है की  वोटर कार्ड डाउनलोड करने के बारे में आपको मदद कर पा रहा हूँ। अगर आप अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको भारत सरकार द्वारा एक ववेबसाइट बनायी गयी है जिसका लिंक https://www.nvsp.in/ है जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल” National Voter Service Portal  के नाम से जाना जाता है। आप https://www.nvsp.in/पर जाकर अपना VOTER  CARD ऑनलाइन DOWNLOAD कर सकते हैं।
matdata portal
Voter ID Card Download कैसे करें 
Voter ID Card Download करने के लिए आप NSVP के वेबसाइट में दो OPTION दिए गये हैं EPIC नम्बर मतलब की वोटर कार्ड  का नम्बर का प्रयोग करके आप Voter ID Card Download कर सकते हैं और दुसरा तरीका यह है की आप एक reference नम्बर की सहायता से वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अब इसमें घबराने की कोई बात नहीं है आपको यह डाउनलोड करना बहुत हीं आसान है। 

आखिर Voter ID Card Download करें कैसे ?
 वोटर कार्ड  डाउनलोड करने के के लिए आपको सरकार द्वारा बनयी गयी वेबसाइट अपने मोबाइल या लैपटॉप या कम्प्यूटर में खोलना है जिसका लिंक https://nvsp.in/ है आप इस लिंक को जैसे हीं क्लिक करेंगे तो आपके समने के नया  खुलेगा |

इस पेज  मे आपको जो बॉक्स  दिखाया गया है उसमे register पर क्लिक करना है ये जिसे आप इसको खोलेंगे एक नया  पेज खुलेगा |


यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के फॉर्म खुलेगा जैसे की इस फोटो में दीखाया गया है।

अब इसको भरना है बरी बरी से तो बने रहिये हमारे साथ इस वेबसाइट पर।
MOBILE नम्बर -यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नम्बर भरना है।
दूसरे बॉक्स में आपको जो कोड दिखया जायेगा जैसे  यहाँ anFfg दिया है इसी कोड को बॉक्स में भरना है।
तीसरे बॉक्स में SEND OTP पर क्लिक करना है आप जैंसे हिन् send opt को क्लिक करंगे वैसे हिन् आपके मोबाइल पर एक messege आएगा जिसमे कुछ कोड दिए होंगे उसको निचे दिए गए बॉक्स के अनुसार डालना है।

और verify पर क्लिक कर  देना है अब इतना करने के बाद आपक मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा और अब आपको बाकि की जानकारियां बॉक्स में भरनी है उसको भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा तथा अब आप को फिर से लॉगिन पेज पर  है |

यहाँ पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक लॉगिन पेज खुलेगा जिस्मसे आपको लॉगिन ईमेल ID तथा पासवर्ड डालनी है और captcha कोड दाल करे लॉगिन पर क्लिक कर देना है। 

जैसे हीं आप लॉगिन कर लेंगे एक नया पेज खुलेगा आपके सामने जिसमे आपको DOWNLOAD e-EPIC पर CLCIK कारना है। 


अब फिर एक नया पेज खुलेगा जैसे की यहाँ है।

इसमे आपको  ऑप्शन दिखाया गया है जिसमे पहला ऑप्शन है EPIC No. तथा दूसरा Form Reference no.  है जिसमे कोई भी ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
 EPIC No. से  वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें – EPIC No. से  वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपके पास पहले से बनी हुयी वोटर कार्ड होनी चाहिए जिनमे EPIC No. दिया गया रहता है।

इसमे आपको  ऑप्शन दिखाया गया है जिसमे पहला ऑप्शन है EPIC No. तथा दूसरा Form Reference no.  है जिसमे कोई भी ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
 EPIC No. से  वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें – EPIC No. से  वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपके पास पहले से बनी हुयी वोटर कार्ड होनी चाहिए जिनमे EPIC No. दिया गया रहता है। 

Voter ID card का status कैसे पता करें -how to check Voter ID Card Status

Voter ID Card Check Status चेक करने के लिए आपको https://www.nvsp.in/ इस वेबसाइट पर जाना है जहा से आप अपना Voter ID card का status पता कर पाएंगे। 


इस बॉक्स में सिर्फ आपको पाने रसीद से reference number डालना है और Track status पर क्लिक कर देना है ओर इसके बाद के पेज में आपका वोटर कार्ड दिखाई देगा जिसे आप download  कर लेना है।  मै उम्मीद करता हूँ की मेरे आर्टिकल द्वारा दी गयी जानकरी से आपको फायदा जरुर हो | 

One thought on “वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें| HOW TO DOWNLOAD VOTER ID CARD IN INDIA

  1. Pingback: केवाईसी क्या है?KYC Kya Hai? KYC ka full form kya hai ? - VijayHelp

Thank you sir!