बिजली का कनेक्शन कैसे लेते है| How to get Electricity Connection Online
इस ब्लॉग में हम बिजली का नया कनेक्सन लेने के प्रोसेस की जानकारी देने वाले हैं तो आप सभी का हमारे ब्लॉग Vijayhelp.com में बहुत-बहुत स्वागत है, तो बने रहिये इस ब्लॉग के साथ और खुद से बिजली के कनेक्शन लेना सिख क्र हीं रहें |

बाई द वे हम बिहार राज्य के नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड (NBPDCL) की फुल प्रोसेस को देखंगे, परन्तु आप अगर दुसरे राज्य के हो तो आप अपने राज्य के बिजली कनेक्शन के लिए सेम तरीका अपना कर बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो , हमारे इस ब्लॉग को पढने और समझने के बाद|
बिजली कनेक्शन कितने प्रकार का होता है ?
सबसे पहले देखते है और जानने की कोशिश करते हैं कि बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं | EXAMPLE के लिए नॉर्थ बिहार बिजली ऑनलाइन कनेक्शन की बात करते हैं, तो इसको कई तरह से बाँट सकते हैं |
# बिजली कनेक्शन वोल्टेज के आधार पर दो तरह के होते हैं
1.LT(Low Tension)-LT लाइन में low वोल्टेज तथा High कर्रेंट होता है तथा LT लाइन का उपयोग घरो में और नॉन-कमर्शियल में किया जाता है | 3 फेज में 400 volt तथा 1 फेज में 200-220 volt का सप्लाई दिया जाता है| LT लाइन हमारे गाँव में भी बिछाया जाता है | मतलब 1000 से कम वोल्टेज के लिए प्रयोग किया जाता है|
2.HT(High Tension)- HT कनेक्शन का प्रयोग पॉवर ग्रिड में किया जाता है इसका डिस्ट्रीब्यूशन कठिन होता है | HT लाइन में 1000 volt से ज्यादा का सप्लाई दिया जाता है |
# बिजली कनेक्शन फेज के आधार पर दो तरह के होते हैं|
- Single phase(सिंगल फेज) सिंगल फेज हमारे घरेलु कनेक्शन में किया जाता है |
- Three phase(थ्री फेज)- थ्री फेज का प्रयोग कमर्शियल कामो में किया जाता है |
# बिजली कनेक्शन लोड के आधार पर भी लिया जाता है |
लोड(LOAD) के आधार पर हम आधा किलोवाट(kW) से लेकर जितना चाहे उतने लोड तक का बिजली कनेक्शन करवा सकते हैं|
बिजली कनेक्शन लेने के लिए किस जगह या किस वेबसाइट पर जाएँ
सबसे पहले आपको अपने राज्य का या क्षेत्र का पॉवर कंपनी का नाम पता लगाना है जैसे मेरे इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION CORPORATION LTD है |
इतना पता करने के बाद आपको गूगल में ये नाम टाइप करना है जैसे की मैंने निचे वाले फोटो में दिखाया है|

Bihar New Electricity Connection Apply Online 2021
न्यू कनेक्शन लेने के लिए आपको अब निचे नए वाले कनेक्शन(New Service Connection) वाले पर दिखाए गये आप्शन पर जाना है|

बिजली कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई बिहार
यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और उसके निचे अपना जिला का नाम सेलेक्फिट करना है फिर OTP GENERATE करना है|

नया कनेक्शन वाले आप्शन में क्या भरना है ?
बिहार में कृषि में बिजली का कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए Agriculture सेलेक्ट करें,
बिहार में घरेलु में बिजली का कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए Domestic सेलेक्ट करें,
बिहार में कल-कारखानों में बिजली का कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए Industrial सेलेक्ट करें,
बिहार में बिजनेस या दुकान में बिजली का कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए Commercial सेलेक्ट करें,
बिहार में हर घर नल योजना में बिजली का कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए Har Ghar Nal सेलेक्ट करें,
बिहार में नगरपालिका वाला पानी में बिजली का कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए Public water Work सेलेक्ट करें,

बिहार में बिजली कनेक्शन के लिए Application Details कैसे भरें|
यहाँ पर आपको आपना पूरा नाम डालना है तथा दुसरे बॉक्स में पिता या पति का नाम डालना है|

बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आवेदक का contact detials कैसे भरें |
निचे दिए हुए फॉर्म के अनुसार आपको आपना पूरा जानकारी देनी है जैसे
मोबाइल नंबर,
ईमेल,
घर नंबर,
खाता नंबर,
खसरा नंबर,
गली का नाम और संख्या,
पूरा पता,
शहर,
जिला का नाम,
ब्लाक या प्रखंड का नाम,
पंचायत का नाम,
गाँव का नाम,
पिन नंबर,
डिवीज़न सेलेक्ट करना है,
सेक्शन सेलेक्ट करना है|

बिजली अप्लाई कैसे करें connection details?
1.Tariff–यहाँ पर आपको टैरिफ सेलेक्ट करना है टैरिफ मतलब रेट है यहाँ पर तो उअहन पर हम kJ सेलेक्ट कर लेंगे |
2.phase-यहाँ पर आपको जितने phase का कनेक्शन लेना है उतना चुन सकते हैं पर मै घरेलु कनेक्शन के लिए 1-फेज सेलेक्ट कर रहा हूँ|

बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन करने के लिये ID Proof
यहाँ निचे दिखाये गये लिस्ट के अनुसार आप कोई भी एक id ले सकते हैं|

तो हम आधार कार्ड या पैन कार्ड को अपलोड कर सकते हैं जो की

Bijli Connetion Online Bihar || बिहार नया बिजली connecyion के लिए आवेदक के पते का प्रूफ
यहाँ पर फिर से आप आधार का प्रयोग कर सकते हैं| और उसके दोनों तरफ का फोटो को आलग-अलग अपलोड करना है यहाँ पर|

बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF Bihar
6.नंबर में आपको आपना फोटो अपलोड करना है|
7.नंबर में आपको आपने जमींन का रसीद या कागज अपलोड करना है|
8.नंबर में आपको आपना जमीन के रसीद का दूसरा पेज अपलोड करना है|

अब ऑनलाइन करें बिजली कनेक्शन फॉर्म को सबमिट कैसे करें|
इतना करने के बाद आपको अंत में Submit बटन को क्लिक कर देना है|
https://vijaysolution.com/business-analytics-course-qualification-fees/
https://vijaysolution.com/pm-svanidhi-yojana-know-how-to-apply-online/