लैपटॉप का किबोर्ड कैसे निकालें HOW TO REMOVE OR UNPLUG INTERNAL KEYBOARD OF ANY LAPTOP

By | January 8, 2022
Rate this post

आप सभी का vijayhelp.com ब्लॉग में स्वागत है|

turn off a laptop keyboard

आज के इस ब्लॉग में हम सिखने वाले हैं की लैपटॉप का keyboard को कैसे कनेकशन हटायें|

यानि की आपका जो लैपटॉप है उसका keyboard बटन ठीक से काम नहीं कर रहा है तो Keyboard को कैसे disconnect करें|

तो बिना देर किये आपने मेन points पर आते हैं|

step-1. सबसे पहले हमे लैपटॉप को सविच ओफ़(SWITCH OFF) करना है| और लैपटॉप को पलट कर उसका बैटरी को निकाल कर अलग कर देना हैं|

step-2 बैटरी निकालने के बाद आपको वहां पर एक स्क्रू दिखेगा जो की रैम के ऊपर का कवर होता उसको खोलकर हटा देना है|

step-3 इतना करने के बाद आपको फिर से एक स्क्रू दिखेगा जिससे कीबोर्ड को कसा(TIGHT) किया जाता हैं अब आप इस स्क्रू को खोलकर हटा दें |

step-4 अब लैपटॉप को सीधा करके यानि की जिधर KEYBOARD है उस साइड आ जाएँ और एक पतला सा पेचकस(SCREW DRIVER) कहीं से जुगाड़ कर लीजिये| क्युकी ELECTRONICS पार्ट बड़े हिन् नाजुक होते हैं| अर्थात जल्दी टूट जाते हैं|

LAPTOP INTERNAL KEYBOARD के लॉक को निकालने
LAPTOP INTERNAL KEYBOARD के लॉक को निकालने

step-5 अब इस पेचकस की हेल्प से KEYBOARD को जैसे -जसी निचे वाले फोटो में दिखाया गया है उस उस जगह पर आराम आराम से पेचकस को लगायें| और LAPTOP INTERNAL KEYBOARD के लॉक को निकालने की कोसिस करें|

LAPTOP INTERNAL KEYBOARD के लॉक को निकालने
LAPTOP INTERNAL KEYBOARD के लॉक को निकालने

step-6 अब जैसे हि LAPTOP KA KEYBOARD निकल जाये आपको वहां पर एक केबल लगी हुई मिलेगी जिसे आपको सावधानीपूर्वक काले रंग के उपर की ओर उठाना है जिससे ये KEYBOARD KA CABLE अलग हो जायेगा|

और आपका KEYBOARD लैपटॉप से DISCONNECT हो जायेगा अब आप मर्केट से जाकर एक नवा KEYBOARD खरीद ले और फिर उसे लगा दें आपने लैपटॉप में |

Thank you sir!