भारतीय रेल (INDIAN RAIL) ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए IRCTC आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाएं की आईडी कैसे बनाएं ?

दोस्तों हम सभी भारतीय रेलवे हमेशा किसी न किसी टाइम सपोर्ट करता रहता है इसी यात्रा के दौरान हमें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जैसे कि टिकट नहीं मिलना, घंटा घंटा लाइन में खड़ा रहना और टिकट के लिए ज्यादा पैसा एजेंट को देना |अपनी ट्रेन की स्थिति का पता कैसे लगायें ये जाने where is my train
इसी समस्या को देखते हुए हमने यह तय किया कि भारतीय रेलवे हमें एक सुविधा दी है जो सभी भारतीयों के लिए है भारत में रहते हैं, जिसका नाम है आईआरसीटीसी ( IRCTC ).
तो दोस्तों इसके (आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाने के लिए ) लिए भारतीय रेल ने हमें दो स सुविधा प्रदान किया है पहला जो एक वेबसाइट बनाया है दूसरा जो कि एंड्राइड (android.app) है, नीचे वाली फोटो में देख सकते हैं|

MOBILE APPLICATION

WEBSITE OF IRCTC
तो बेसिकली हम एक ब्लॉक में यह देखेंगे कि आईआरसीटीसी की आईडी कैसे बनाते हैं या लॉगइन आईडी कैसे बनाएं? जिसे हम फोन और वेबसाइट लैपटॉप दोनों पर यूज कर सकते हैं|
सबसे पहले देखते हैं कि IRCTC की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आईडी बनाने के लिए क्या-क्या करना है|
आईआरसीटीसी का यूजर आईडी कैसे बनाएं
- तो सबसे पहले हमें फोन या लैपटॉप में ब्राउज़र IRCTC लिखकर खोलना है जैसे कि गूगल क्रोम google chrome, फायरफॉक्स मोज़िला firefox monzila, इत्यादि ब्राउज़र खोल सकते हैं| उसके बाद आपको नीचे फोटो की तरह खुल जाएगा आपके ब्राउज़र में | इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं यहां लिंक है https://www.irctc.co.in/nget/train-search

तो दोस्तों जैसे ही ऐसा पेज खुलेगाआपके ब्राउज़र में तो आपको क्या करना है नीचे दिए गए फोटो में एक ग्रीनबॉक्स बनाई गई है उस वाले बॉक्स क्लिक करनी है

- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद एक पेज खुल जाएगा जैसा कि नीचे दिए गए फोटो में एक हरा कलर का बॉक्स बनाया गया है उस वाले लिंक पर आपको क्लिक करना है: या आप इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन वाला पेज पर जा सकते हैं यहां लिंक है https://www.irctc.co.in/nget/profile/user-registration

इंडियन रेलवे का देन है की आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि हम अपने घर पर बैठकर टिकट कर सकते हैं आसानी से बिना लाइन में लगे हुए, बस थोड़ी सी जानकारी रखनी होती है उसके लिए वह जानकारी हम आपको देंगे |
- जैसे इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का फिर खुलकर आएगा तो नीचे दिए गए फोटो में

मुझे बहुत खुशी हो रही है कि ने मदद HELP का हेल्प शायद कर रहा हूं| तो जैसे ऐसा पेज खोलकर आएगा आपको अगला क्या करना है step-by-step देखते हैं:
सबसे पहले आपको यूजरनेम अपने मन पसंद का अंग्रेजी (ENGLISH )चुनना जैसे कि इस फोटो में दिया गया है

- दूसरा ऑप्शन में अपने मनपसंद का पासवर्ड चोरी करना है जैसे कि इस प्रकार Abcde1234@ लिख सकते हैं|
- तीसरे ऑप्शन में आपको फिर से यानी कि दोबारा से हवाई पासवर्ड Abcde123@ लिखना है|
- चौथे ऑप्शन में आपको अपनी भाषा चुनना है तो मैं यहां ENGLISH या हिंदी कोई भी एक चुनना है|
- पांचवे ऑप्शन में आपसे कुछ सवाल जोकि SECURITY के लिए पूछा जाएगा जो नीचे के फोटो में दिखाया गया है|

- छठे ऑप्शन में आपको ऊपर वाले ऑप्शन में जो सवाल पूछा गया है उसका उत्तर देना है नीचे दिया गया बॉक्स में आपको आपके सवाल का उत्तर दे देना है

आते हैं अब अगले सवाल पे
2. PERSONEL DETAILS

- अभी पेज पर बहुत सारे महत्वपूर्ण जानकारियां आपके बारे में पूछा जाएगा जो आपका बिल्कुल सही सही भरना है जैसा कि आपका
- नाम NAME – VIJAY HELP
- व्यवसाय/OCCUPATON- STUDENT
- जन्म तिथि/DATE OF BIRTH- 01/01/2000
- MARRIED पर क्लिक करना है अगर आप शादीशुदा है|
- UNMARRIED पर क्लिक करना है अगर आप शादीशुदा नहीं है कोई भी एक चुनना है इसमें से |
- फिर आपको कुछ ऑप्शन भरने जैसे कि अगर आपको पुरुष है तो MALE पे क्लिक करना है या महिला है तो FEMALE पे क्लिक करना है , अगर आप इन दोनों में से कोई नहीं है तो TRANSGENDER पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर भरने के लिए कहा जाएगा उसमें आपको अपना ओरिजिनल मोबाइल नंबर भरना है|
- फिर आपसे Email Id मांगा गया है सही से भरना है|
- फिर आपसे NATIONALITY पूछा गया है जिसमें अगर आप भारत के हैं तो INDIAN सेलेक्ट करना है|
3. ADDRESS ( पता)
जैसे ही CONTINUE पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे वाले फोटो की तरह एक नया पेज खुलेगा

एक सेक्सन में एक-एक करके हम देखेंगे कि कैसे-कैसे भरने हैं सभी खाली जगह को
- सबसे पहले आपको घर नंबर भरना है |
- दूसरे ऑप्शन में आपको गली नंबर स्ट्रीट नंबर भरना है |
- तीसरा ऑप्शन खाली भी छोड़ सकते हैं |
- चौथे ऑप्शन में आपको अपने पिन कोड भरना है |
- फिर पांचवे ऑप्शन में आपका आप राज्य STATE और और अगले आपसे मैं आपको अपना शहर CITY चुनना है|
- अगले ऑप्शन में आपको अपना पोस्ट ऑफिस POST OFFICE सेलेक्ट करना है |
- सर मैं आपसे कहा गया है कि आप अपना ऑफिस और घर का पता एक जैसा रखना है तो YES पर क्लिक करना है अन्यथा NO पर क्लिक करना है फिर आपको अलग से आप पता करना पड़ेगा |
फिर आपको आपको टर्म एंड कंडीशन दिया गया है उसको आपका पढ़ना है और सेलेक्ट लेना कर लेना है |

- बधाई हो आपकी आईडी बन चुका है और आप उपयोग करने के लिए तैयार हैं
- फिर आपको ब्राउज़र में https://www.irctc.co.in/nget/train-search खोलनी है जैसे पहले खोलेंगे

यह सभी जानकारियां भरनी है आपका आईआरसीटीसी अकाउंट ओपन हो जाएगा आप यहां से टिकट भी चेक टिकट बुक कर सकते हैं |