रेलवे ट्रेन की टिकट कैसे करें घर बैठे मोबाइल से | (Train Ticket booking online ghar se kaise karen)
टिकट कैसे करें :(Train ka ticket kaise karen?)
आईआरसीटीसी IRCTC यानी कि भारतीय रेलवे ने हमें बेहद ही आसान और सरल तरीका दिया है जिससे हम घर बैठे अपने ट्रेन का टिकट book कर सकते हैं बिना लाइन में लगे हुए बिना किसी दिक्कत के |
- इसलिए भारतीय रेल ने एक WEBISTE वेबसाइट https://www.irctc.co.in/बनाया है एक मोबाइलएप्लीकेशन MOBILE APP बनाया है इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.org.in.prs.ima&hl=en_IN&gl=US या अपने फोन के प्ले स्टोर PLAY STORE में जाकर IRCTC Rail Connect लिखकर सर्च करना है और फिर से डाउनलोड कर लेना है|
मोबाइल एप्लीकेशन इस तरह का दिखाई देगा

वेबसाइट किस तरह का दिखाई देगा

- जैसे यह वाला पेज खुलेगा आपको अपना आईआरसीटीसी के( IRCTC) यूजर आईडी (USER ID) लॉगइन आईडी (LOGIN ID) टाइप करना है और उसके बाद दूसरे वाले बॉक्स में लिखना है और लॉगिन पर क्लिक कर देना
- और वहां पर एक वेरीफिकेशन कोड लिखा क्या है जो आपको खाली जगह इंटर कर देना जैसा की फोटो मैं दिया गया है

एक बात यहां पर कैप्चा (VERIFICATION CAPTCHA) फोटो कैसा है जैसे फोटो में दिया है |

- जैसे हीं ये आप लॉगिन करेंगे आपको IRCTC के वेबसाइट में लेकर जायेगा|
- फिर आपको TRAIN वाले ऑप्शन पे जाना है जो के नीचे वाला फोटो में दीखाया गया है|

इतना करने का बाद अब आपको BOOK TICKET वाला ऑप्शन पे जाना है जैसा इस फोटो में है

- फिर इसके बाद आपसे नीचे दिए फोटो के तरह खली जगह भरने को बोला जायेगा

- FROM – मतलब जहा से आप यात्रा करना चाहते हैं जैसे नई दिल्ली (NEW DELHI)
- TO -मतलब जहाँ आप जाना चाहते हैं जैसे सिवान (SIWAN)
- DATE OF JOURNEY यहाँ पर आपको तारीख डालना है जिस दिन आप को यात्रा करना है या ट्रैन लेनी है|
- CLASS क्लास मतलब की आप किस कोच में यात्रा करना चाहते हैं जैसे स्लिपर(SLIPPER) को सेकंड क्लास(SECOND CLASS) , ऐसी कोच (AC COACH) को फर्स्ट क्लास कहा जाता है |
- TICKET TYPE -TATKAL OR GENERAL
आप जैसे हिं सबमिट करेंगे तो आपको एक नई पेज खुल कर आ जाएगा जो मई अगले स्टेप में समझाउंगा |
- तो इस तरह का पेज खुलके आएगा जो की इस फोटो में दिए गया है |

जैसा की मैंने यहाँ पर फर्स्ट क्लास को चुना हूँ आप कोई सा भी क्लास चुन सकते हैं |
इसके बाद अगर टिकट अविअलबले होगा तो आपजैसा की मैंने यहाँ पर फर्स्ट क्लास को चुना हूँ आप कोई सा भी क्लास चुन सकते हैं |
जैसा की मैंने यहाँ पर फर्स्ट क्लास को चुना हूँ आप कोई सा भी क्लास चुन सकते हैं |
इसकके बाद अगर टिकट अविअलबले होगा तो आपको इस तरह दिख जायगा हरे रंग से लिखा हुआ AVAILABLE- 123 जैसा की ऊपर वाले फोटो में लिखा है हरे रंग से |
इस सेक्शन में हम कुछ स्पेशल जानकारी लेंगे तो देखिये नीचे वाला फोटो को

इन सभी बॉक्स को ध्यान में रखते हुए अगर सब जानकारी अगर आपके यात्रा के अनुसार सही है तो आप टिकट बुक करने के लिए बुक नाउ BOOK Now पर क्लिक कर दें |

आप जैसे हिं यहाँ क्लीक करेंगे तो एक नई पेज खुलके आएगी जैसे की निचे वाला फोटो में दिया है जैसमें अगर आप सहमत हैं तो AGREE पे क्लिक करें अन्यथा DISAGREE पे क्लिक कर दें |

इश्के बाद एक लम्बा से फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे आपको अपना पूरा पता , नाम ,और मोबाइल नंबर इत्यादि भरने हैं |


इन सभी ख्जलि जगह को भरने के बाद आपको पेमेंट यानि को टिकट का पैसा जमा करने वाला ऑप्शन पर जाना है जिसमे आपको बहुत सरे ऑप्शन दिए गए हैं जिसमे आप इंटरनेट बैंकिंग ,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, UPI PAYMENT, PE PHONE ,PAYTM, GOOGLE PAY और BHIM हैं |
- उसके बाद एक पेज खुलके आएगा उसको भी भर के पेज पे चले जाना है

फिर आपको यहाँ पे UPI ID माँगा जायेगा यहाँ पर UPI ID भर देना है

फिर PAY पर क्लिक करना है फिर PAYMENT के लिए नोटिफिकेशन आएगा आपके फोन में उसको अपने मोबाइल से पेमेंट कर डीन है पिन कोड दबा कर |
उसके बाद आपको टिकट क नोटिफिकेशिन Notificatioin मिल जायेगा जिसमे आपको PNR NUMBER पीएनआर नंबर दिया जाता है और ट्रैन का सीट नंबर और कोच नंबर दिए रहता है |

- PNR NUMBER- ये आपको पर्सनल टिकट नंबर है
- TRIAN NUMBER यहाँ पर ट्रैन का नंबर दिए है जो की आपको प्लेटफॉर्म नंबर पता करने के काम आएगा और आपका ट्रैन कहा और किस प्लेटफॉर्म पर आएगा ये पता लागेगा |
- DOJ यहाँ पर आपको यात्रा का दिन और तारीख दिए रहते हैं |
- FROM —TO—- यहाँ पर जहाँ से आपको यात्रा शुरू करनी है और जहाँ जानी है उसका पता दिए रहता है |
- CLASS AND BIRTH NUMBER-यहाँ पर आपको कोच नंबर दिए रहता है जिसमे आपको यात्रा कर्मणे के लिए बैठना हैं |