केवाईसी क्या है?KYC Kya Hai? KYC ka full form kya hai ?

By | March 30, 2022
Rate this post
KYC KYA HOTA HAI

KYC का fullformक्या है?

KYC का पूरा नाम Know Your Customer (नो योर कस्टमर) है|जिसका मतलब है आपने ग्राहकों को जानाने -पहचानने से है| 

KYC कहा और क्यूँ किया जाता है?

KYC का प्रयोग बैंक तथा वितिय संस्थानों द्वारा किया जाता है KYC की मदद से बैंक तथा ऑनलाइन इनटरनेट से सम्बंधित कम्पनियाँ आपने ग्राहकों को सत्यता जानने के लिए करती हैं| कुछ कोमानियाँ ऑनलाइन KYC करती हैं तो कुछ ऑफलाइन फॉर्म भर के जैसे PAYTM का kyc online हो जाता है, पहले बैंक भी ऑफलाइन हिन् फॉर्म भरवा के kyc करवाती थी पर जैसे-जैसे साइबर क्राइम बढ़ते गये इनको अपना और ग्राहक सिक्यूरिटी बढ़ाने के लिए ONLINE और OFFLINE दोनों KYC अनिवार्य करना अनिवार्य हो गया|   

KYC का महत्वपूर्ण है?

बिना देर किये हम ये जानने की कोशिश करेंगे की kyc क्यूँ महत्वपूर्ण है|

आज हम अक्सर ये देखते हैं की कोई व्यक्ति ये कर दिया वो आकर दिया और उसका पता नहीं चलता, जैसे आप कोई कंपनी चलाते हैं और आपके कर्मचारी कोई प्रॉब्लम खड़ी करके भाग निकला और आपके पास उसका जो पहचान पत्र है वो नकली है तो आप उसको पकड़ेंगे कैसे| तो इस तरह के समस्या को दूर करने के लिए KYC किया जाता है जिसमे उस व्यक्ति की पहचान के लिए उसका फिंगर स्कैन किया जाता है और देखा जाता है की उसके DOCUMENT से मिलता जुलता है या नहीं|

KYC करवाने में कौन-कौन से पेपर लगते हैं? Documents required for KYC

KYC करवाने में कौन-कौन से पेपर लगते हैं उनका लिस्ट हम इस सेक्शन में बताने वाले हैं|

इस ब्लॉग को लिखने का जो मेरा मेनमोटिव था वो मैंने बात दिया है इसलिए इस ब्लॉग को बे वजह लम्बा न करते हुए आपसे कहना चाहेंगे की आपको अगर आपके लिए फायदेमंद है तो आप अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें|

kyc ka full form
kyc ka full form in hindi
kyc ka pura naam
kyc ka full form hindi mai
kyc ka full form hindi me

Thank you sir!