पैन को आधार से लिंक करें -PAN AADHAAR Linking Process step by step

अगर आप भी अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो हम आपको सहायता करने के लिए तैयार हैं जी हाँ बिल्कुल करेंगे।
तो आईये एक- एक करके हम देखते हैं की आधार से पैन कैसे लिंक करते हैं।
PAN से AADHAAR को लिंक कौन से वेबसाइट से की जाती है।
PAN को AADHAAR से लिंक करने के लिये भारत सरकर ने आयकर विभाग के लिए एक वेबसाइट बनाई जिसका नाम https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ है। इन्कम टैक्स ई-फिलिंग पोर्टल पर भी जा सकते हैं।

आप इस लिंक के द्वारा या गूगल में INCOME TAX DEPARTMENT के वेबसाइट को गूगल में भी खोज सकते हैं।
अब आप जैंसे हीं ये वेबसाइट खोलेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलगा जिसमे आपको Link Aadhaar पे क्लिक करना है।

अब आपको एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले बॉक्स में अपना पैन कार्ड नम्बर भरना है।
दुसरे बॉक्स में आपको अपना आधार नम्बर भरना है।
तीसरे बॉक्स में आपको अपना नाम भरना है जैस की आपके आधार नम्बर में दिया हुआ है।
चौथे में आपको जभी टिक करना है जब आपके आधार कार्ड में केवल आपका जन्म तिथि का केवल साल यानि की वर्ष (year ) दिया हुआ हो। अन्यथा आपको इसमें टिक नहीं करना है।
पाचवें बॉक्स मे (I agree to validate my aadhaar details with UIDAI)आपको क्लिक कर देना है।

फिर अब आपको अगले स्टेप में एक कोड दिया गया होगा जिसे captcha code कहते हैं अब इस कोड को देख आकर आपको उसके निचे दिए गए बॉक्स में भरना है।

और फिर आपको Link Aadhaar पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपका पैन कार्ड लिंक हो जायेगा और आपको एक MASSEGE दिखने लगेगा आपके स्क्रीन पर।

PAN को AADHAAR से लिंक करने के लिये कौन कौन से डॉक्यूमेंट दस्तावेज की जरुरत पड़ती है।
PAN को AADHAAR से लिंक करने के लिये आपको आधार कार्ड और पैन की जरुरत पड़ती है। इसके अलावा आपको कोई भी DOCUMENT की जरुरत नहीं पड़ेगी।
आधार कार्ड-पैन कार्ड को आप SMS यानि की मैसेज से कैसे लिंक करें।
आधार कार्डऔर पैन कार्ड को आप sms के जरिये भी लिंक कर सकते हैं।
उसके लिए आपका आधार और पैन कार्ड को एक हीं नम्बर से लिंक होना चाहिए।
तो अब चलिए देखते की sms के माध्यम से कैसे जोड़े।
आपको अपने मोबाइल से के मेसेज टाइप करना है 567678 या फिर 56161 इन दोनों नंबरों में से किसी एक नंबर पर।
मेसेज में हमें UIDPAN लिखना है फिर एक जगह छोड़ कर अपना 12 अंको का आधार नंबर लिखना हैं फिर के जगह छोडकर अपना पैन कार्ड का नम्बर लिखना है।
फिर इस MASSEGE को 567678 या फिर 56161 पर भेज देना है।
उसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल पे एक में SMS आएगा पैन-आधार कार्ड से लिंक हो गया है।
Pingback: WordPress में हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें | How to write article in Hindi in WordPress Blog » VijayHelp