इस article में हमने 12th physics chapter 9 2023 मानव नेत्र(manav netra) ray optics in hindi class 12 के बारे में बताया है जो की क्लास 12th के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | optics class 12th में 15-20 number का आता है |

What is human eyes? Human eyes parts name? How human eyes work मानव नेत्र क्या है नेत्र मे क्या क्या होता है नेत्र मे प्रतिबिम्ब कैसे बनता है?
इस ब्लॉग में हम पढ़ेंगे नेत्र की परिभाषा, नेत्र के अंगों के नाम, नेत्र में क्या-क्या होता है, और नेत्र में प्रतिबिंब कैसे बनता है!
नेत्र की परिभाषा क्या है?-मानव नेत्र(manav netra) ray optics in hindi class 12
नेत्र की परिभाषा – नेत्र एक प्रकाश के यंत्र जिसकी सहायता से किसी वस्तु का प्रतिबिंब नेत्र के रेटिना पर प्रक्षेपित या बनाया जाता है|
नेत्र लेंस एक के अत्यंत कोमल अनमोल तथा प्रकाशिक यंत्र है जो किसी वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना पर बनाता है |
नेत्र (आँख ) की बनावट कैसी होती है ( construction of human eye)-मानव नेत्र(manav netra) ray optics in hindi class 12
नेत्र की बनावट: मानव के नेत्र की बनावट लगभग गोलाकार है नेत्र की बनावट गोलाकार होने का कारण नेत्र में उपस्थित कचाभ द्रव( vitrous humour) के कारण होता है |
नेत्र के भाग
- दृढ पटल (sclerotic ): नेत्र का सबसे पीछे का भाग जो एक अपारदर्शी श्वेत परत से ढका रहता है जिसे दृढ़ पटल कहा जाता है |
- कॉरनिया (Cornea ): नेत्र के सामने क्यों बने हुए भाग जो उजला दिखाई देता उसे कॉर्निया कहा जाता है | यह transparent membrane होता है |
- जलीय द्रव (Aquas Humour ) : कॉर्नया के ठीक पीछे एक liquid भरा होता है उसे जलीय द्रव कहते हैं |
- आईरिस [iris ] – जलीय द्रव के ठीक पीछे एक पतला layer होता है उसे iris कहा जाता है |
- नेत्र तारा या पुतली [pupil ]: iris के बिच मे एक छोटा सा छिद्र होता है उसे पुतली कहाँ जाता है | पुतली का आकार छोटा और बड़ा स्वयं हीं होता है |प्रकाश जब अधिक मात्रा मे पड़ता है तो iris फैल जाता है और छिद्र छोटा हो जाता है |तथा प्रकाश कम पड़ने पर iris सिकुड़ जाता है और यह छिद्र बड़ी हो जाती है |
- नेत्र लेंस पुतली[pupil ] के पीछे स्थित होता है |
- सिलियरी मांसपेसीय [ciliary muscles ) : आंख का लेंस जिस muscle द्वारा लटका या स्थित होता है उसको ciliary muscle कहते हैं |
- कचाभ द्रव (vitreous humour): नेत्र लेंस के पीछे स्थित द्रव का नाम कचाभ द्रव होता है|