Modern Indian History {MCQs} Latest 2022

By | March 19, 2022
Rate this post
  1. निम्नलिखित में से लॉर्ड माउंटबैटन का सर्वाधिक विवादास्पद कार्य कौन सा था?
  • a) पंजाब तथा बंगाल का विभाजन
  • b)उत्तर पश्चिमी सीमान्त क्षेत्र में जनमत संग्रह करवाना
  • c)कार्यकारी परिषद् का निर्माण जिसके सदस्य केवल भारतीय थे
  • d)शक्तियों के हस्तांतरण की तिथि को जून 1948 से पहले 1947 कर देना

Answer. शक्तियों के हस्तांतरण की तिथि को जून 1948 से पहले 1947 कर देना

2. शक्तियों का हस्तांतरण तथा भारत का बंटवारा, यह दोनों प्रक्रियाएं कितने दिन में पूरी कर ली गयी थी?

  • a)68
  • b)70
  • c)72
  • d)85

Answer. 72

3. सी. आर. दास की मृत्यु के बाद “स्वराज पार्टी” कई गुटों में बाँट गयी, इसके अनुक्रियाशीलवादी गुट (Responsivists) ने किस उद्देश्य के लिए कार्य किया?

  • a) अंग्रेजों के साथ सहयोग करके हिन्दुओं के हितों की रक्षा करना
  • b) विधायी प्रक्रिया में भिन्नमतावलम्बी बन कर रूकावट उत्पन्न करना
  • c)महात्मा गाँधी के रचनात्मक प्रोग्राम के पक्ष में कांग्रेस के “नो चेंजर्स” गुट को सहयोग
  • d) कांग्रेस के अन्दर अपनी अलग पहचान बनाये रखना

Answer. अंग्रेजों के साथ सहयोग करके हिन्दुओं के हितों की रक्षा करना

4.पश्चिम भारत में सामाजिक व धार्मिक सुधार कुछ प्रसिद्ध विभूतियों द्वारा किये गए, इस सन्दर्भ में कौन सा कथन गलत है :

  • a) गोपाल हरी दास सबसे पुराने समाज सुधारकों में से एक थे, उन्होंने रुढ़िवादी हिन्दू मतों का विरोध किया
  • b) बाल गंगाधर महान राष्ट्रवादी थे, उन्होंने शिवाजी का जन्मोत्सव तथा गणेशोत्सव का आयोजन करके सांस्कृतिक परम्पराओं को पुनर्जीवित किया
  • c)डॉ आत्माराम पांडुरंग व जस्टिस रानाडे ने ब्राह्मो समाज से प्रेरित होकर महाराष्ट्र में प्रार्थना समाज की स्थापना की और वेदों के सिद्धांतो का समावेश किया
  • d)जस्टिस रानाडे व पंडिता रमाबाई भारत में स्त्री शिक्षा के पथ-प्रदर्शक थे

Answer. जस्टिस रानाडे व पंडिता रमाबाई भारत में स्त्री शिक्षा के पथ-प्रदर्शक थे

5.निम्नलिखित में से किस घटना के बाद “कैबिनेट मिशन” को निष्क्रिय माना जाने लगा?

  • a)मुस्लिम लीग द्वारा “सीधी कार्यवाही” की घोषणा के बाद
  • b) मुस्लिम लीग द्वारा संविधान सभा का बहिष्कार
  • c) अंतरिम सरकार का निर्माण
  • d) एटली की घोषणा

Answer. एटली की घोषणा

6. वर्ष 1907 में सर कर्ज़न विल्ली की हत्या लन्दन में किसने की?

  • a) बी. एन. दत्ता
  • b)एम. एल. धींगरा
  • c)सरदार अजीत पटेल
  • d)एस. सी. चटरजी

Answer. एम. एल. धींगरा

7.निम्नलिखित में से किस गवर्नर के कार्यकाल में अंग्रेजों ने कुर्ग पर कब्ज़ा किया?

  • a) लार्ड विलियम बेंटिंक
  • b)लार्ड ऑकलैंड
  • c)लार्ड एलेनबोरो
  • d)लार्ड कॉर्नवालिस

Answer. लार्ड विलियम बेंटिंक

8. भारत में सबसे पहले छपाई की मशीन किसने लायी?

  • a)पुर्तगालियों ने
  • b)फ्रांसीसियों ने
  • c) डच ने
  • d) अंग्रेजों ने

Answer. पुर्तगालियों ने

9. गुट निरपेक्ष आन्दोलन के पहले महासचिव कौन थे?

  • a) गमाल अब्दुल नसीर
  • b)जवाहर लाल नेहरु
  • c)जोसिप बरोज़ टीटो
  • d)  सुकर्णो

Answer. जोसिप बरोज़ टीटो


10.1885 में कांग्रेस के पहले अधिवेशन में नमक कर के मुद्दे पर किसने अपनी अपनी बात रखी थी?

  • a)भगवान् दास
  • b)एस.ए. स्वामीनाथन अय्यर
  • c)वोमेश चन्द्र बेन्नर्जी
  • d) पी. आनंद चार्लू

Answer. एस.ए. स्वामीनाथन अय्यर

11.ज्ञान प्रकाश, इंदु प्रकाश और लोकहितवादी पत्रिकाओं की स्थापना महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक ने की?

  • a)आर.जी. भंडारकर
  • b) महादेव गोविन्द रानाडे
  • c)गोपाल हरी देशमुख
  • d)बाल गंगाधर तिलक

Answer.बाल गंगाधर तिलक

12.भारतीय स्वंतंत्रता आन्दोलन के सन्दर्भ में कौन सी घटना 14 जून, 1945 को घटित हुई?

a)कैबिनेट मिशन प्लान पेश किया गया

b)वेवेल प्लान प्रस्तुत किया गया

c)लार्ड माउंटबैटन प्लान प्रस्तुत किया

d)अंतरिम सरकार की स्थापना की गई

Answer. वेवेल प्लान प्रस्तुत किया गया

13. डच का पहला बेड़ा भारत कब पहुंचा?

  • a)1498
  • b)1510
  • c)1550
  • d)1595

Answer. 1595

14. भारत के मुस्कुराते हुए बुद्ध के लिए किस वर्ष को जाना जाता है?

  • a)1970
  • b)1972
  • c)1974
  • d)1975

Answer. 1974

15. “माय कंट्री माय लाइफ” किस नेता की जीवनी है?

  • a) डॉ. आर. वेंकटरमण
  • b) लाल कृष्ण अडवाणी
  • c)अटल बिहारी वाजपेयी
  • d)एपीजे अब्दुल कलाम

Answer. लाल कृष्ण अडवाणी

16.भारत सरकार ने किस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार की शुरुआत की?

  • a)1990
  • b)1992
  • c)1995
  • d)1996

Answer. 1995

17.निम्नलिखित में से किस घटना के दौरान क्लीमेंट एटली इंग्लैंड के
प्रधानमंत्री थे?

  • a)साइमन कमीशन
  • b) गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया अधिनियम, 1935
  • c)जलियांवाला बाग हत्याकांड
  • d)भारत की स्वतंत्रता

Answer. भारत की स्वतंत्रता

18. निम्नलिखित में से किसने प्रेस के ऊपर सेंसरशिप लगायी थी?

  • a) लार्ड विलियम बेंटिंक
  • b)लार्ड कर्ज़न
  • c)लार्ड वेल्लेस्ले
  • d)लार्ड रिपन

Answer. लार्ड वेल्लेस्ले

19. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सी. राजगोपालाचारी के बारे में गलत है?

  • a) वे भारत के अंतिम गवर्नर जनरल थे
  • b)उन्होंने बॉम्बे प्रेसीडेंसी के प्रीमियर के रूप में कार्य किया
  • c)उन्होंने स्वतंत्र पार्टी की स्थापना की
  • d)उपरोक्त सभी सही हैं

Answer. उन्होंने बॉम्बे प्रेसीडेंसी के प्रीमियर के रूप में कार्य किया

20. नीलदर्पण” नामक नाटक किस से सम्बंधित था?

  • a)संथाल हूल
  • b)नील विद्रोह
  • c)पबना दंगे
  • d)दक्कन के दंगे

Answer. नील विद्रोह

21. नोबेल शांति पुरस्कार के लिए महात्मा गाँधी का नामांकन कितनी बार किया गया था?

  • a)3
  • b)4
  • c)5
  • d)उन्हें कभी भी नामांकित नहीं किया गया

Answer. 5

22. निम्नलिखित में से किस घटना के दौरान क्लीमेंट एटली इंग्लैंड के
प्रधानमंत्री थे?

  • a)साइमन कमीशन
  • b)गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया अधिनियम, 1935
  • c)जलियांवाला बाग हत्याकांड
  • d)भारत की स्वतंत्रता

Answer. भारत की स्वतंत्रता

23. पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया गया?

  • a)बॉम्बे
  • b) लखनऊ
  • c)लाहौर
  • d) कराची

Answer. लाहौर

24. निम्नलिखित में किसके आगमन पर भारत में हड़ताल की गयी थी?

  • a) प्रिंस ऑफ़ वेल्स
  • b) एलिज़ाबेथ द्वितीय
  • c) एडवर्ड अष्ट
  • d) साइमन कमीशन

Answer. प्रिंस ऑफ़ वेल्स

25. चंपारण सत्याग्रह भारत का पहला सत्याग्रह था, परन्तु सत्याग्रह शब्द का प्रयोग पहली बार कब किया गया था?

  • a) रोलेट विरोध
  • b) साइमन कमीशन का विरोध
  • c) अमृतसर हत्याकांड, 1919
  • d) असहयोग आन्दोलन

Answer. रोलेट विरोध

26. प्रथम विश्व युद्ध के प्रभाव से भारतीय समाज के कौन से दो वर्ग राष्ट्रीय आन्दोलन में जुड़े?

  • a) हिन्दू व मुस्लिम
  • b) किसान व व्यापारी
  • c) मध्यम वर्ग व शिक्षित वर्ग
  • d) सिपाही

Answer. किसान व व्यापारी

27. 1857 के विद्रोह के दौरान किसे एक जमींदार द्वारा धोखा दिए जाने के बाद किस क्रांतिकारी को पकड़ा गया और फंसी उसे फांसी दे दी गयी?

  • a)नाना साहिब
  • b)तांत्या टोपे
  • c)खान बहादुर खान
  • d)कुंवर सिंह

Answer. नाना साहिब

28. निम्नलिखित में से किस चार्टर अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के चीन के साथ व्यापार का एकाधिकार समाप्त कर दिया गया?

  • a) चार्टर एक्ट, 1793
  • b)चार्टर एक्ट, 1813
  • c) चार्टर एक्ट, 1833
  • d) चार्टर एक्ट, 1853

Answer. चार्टर एक्ट, 1833

29. 1857 के विद्रोह में बेगम हजरत महल ने आन्दोलन का नेतृत्व किस स्थान
से किया?

  • a)  बनारस
  • b) लखनऊ
  • c) कानपूर
  • d)  दिल्ली

Answer. लखनऊ

30. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट, 1878 को किसने निरस्त किया था?

  • a) लार्ड रिपन
  • b)लार्ड लिट्टन
  • c)लार्ड कर्ज़न
  • d)लार्ड इरविन

Answer. लार्ड रिपन


modern history mcq pdf|| UPSC Prelims Modern History Questions & Answers [2021} Modern History 30 MCQ

Thank you sir!