
चल कुंडली गल्वानोमीटर या चल कुंडली धारामापी (Moving Coil Galvanometer Or, Suspended Coil Galvanometer) एक ऐसी विधुतीय यंत्र है जिसका उपयोग किसी परिपथ (circuit) में धारा(current) की उपस्थिती का पता लगाने के लिए किया जाता है| क्यूंकि Moving Coil Galvanometer धारा के बहुत हिं कम यानि की अल्प मन को मापता है|
चल कुंडली गल्वानोमीटर या चल कुंडली धारामापी का सीधान्त यह हैं की जब किसी coil को strong magnetic field में लटकाकर रखा जाता है और फिर उसमे current pass करवाया जाता है तब विधुत धारा और चुम्बकीय क्षेत्र के interaction के कारण coil पे एक बल्युग्म couple लगता है जो coil को घुमाकर चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत लेन की कोशिश करता हैं|
गल्वानोमीटर galvanometer के मुख्य भाग कौन-कौन से हैं |

galvanometer के MAIN पार्ट्स
- नल चुम्बक(HorseShoe Magnet)
- पतले तार जो की insulated होता है बाहरकी तरफ
- स्प्रिंग जो की फोस्फेर ब्रोंज का बना होता है
- soft आयरन कोर (नरम लोहे का कोर )
चल कुंडली गल्वानोमीटर का कार्यविधि क्या है? (what is working principle of Galvanometer )
चल कुंडली गल्वानोमीटर का कार्यविधि की बात
करें तो अब जैसे हींदोनों टर्मिनल को जोड़ेंगे i धारा परवाहित होने लगती हैं और इसके वजह से एक बलाघूर्ण बन जाता हैं जिसका मान
ζ= NiABSinθ
इस torque की वजह से जैसे हिन् coil rotate करेगा वैसे हिन् फिने वायर का स्प्रिंग भी twist होना शुरु कर देगा |
परन्तु हम सभी जानते हैं की स्प्रिंग के पास एक खास गुण होती है जिसे प्रत्यास्थता (Elastisity) कहा जाता है|
स्प्रिंग इस प्रत्यास्थता के कारन कुंडली के rotation का विरोध करेगा जिसकी वजह से स्प्रिंग भी एक restoring torque लगाएगा जिसका का मान
ζ= KΦ होगा|
अब इन दोनों समीकरण का TORQUE बराबर होगा इसलिए
NiAB Sinθ =KΦ
i= KΦ/NABSinθ
since area vector is perpendicular to field hence Sin90=1
so, i= KΦ/NAB
we can say that, i ∝ Φ
जहा Φ विक्षेप को सूचित करता है|
चुकी धारा i , Φ के समानुपाती है इसका मतलब जैसे हिन् धारा प्रवाहित होने galvanometer में विक्षेप उत्त्पन्न होगा और हम इसी बात को कह सकते हैं की galvanometer में जैसे हिन् विक्षेप उतपन्न होगा इसका मतलब उस circuit में current उपस्थित है|
अतः अब आप समझ गये होंगे की galvanometer की कार्यविधि क्या है|
गेल्वेनोमीटर का संकेत क्या है ?What is symbol of galvanometer?
galvanometer का संकेत एक वृत्त के अन्दर G लिखकर किया जाता है|
