खुद से ऑनलाइन पैनकार्ड बनवाने के लिए documents व आवेदन प्रक्रिया| Pan Card Kaise Online apply karen

By | November 9, 2021
Rate this post

Pan Card Kaise Banaye? – खुद से ऑनलाइन पैनकार्ड बनवाने के लिए documents व आवेदन प्रक्रिया

Pan Card se Loan
पैन कार्ड क्या है और क्यों बनाना पड़ता है सभी को -
PAN कार्ड  कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number (यानि की स्थायी खाता संख्या )है पैन कार्ड का उपयोग बैंक से सम्बंधित काम में होता है और इसमें 10 अंको का होता है जिसमे संख्या तथा अंक दोनों होते हैं और यह पैन नंबर सभी का अलग अलग रहता है या बनता है| जैसी  ABCDE1234F  एक पैन नंबर का उदाहरण है | 
 
और पैन कार्ड इसलिये महत्वपूर्ण है की इसके बिना ज्यादा पैसे का लेन-देंन नहीं क्र सकता कोई भी आदमी जैसे आपको 50,000 रुपये या इससे ज्यादा का वित्तीय लें दें के लिए आपको PAN CARD की जरुरत पड़ती है| और पैन कार्ड का उपयोग आयकर RETURN (INCOME TAX RETURN FILE) करने के भी काम आता है | 
पैन कार्ड का कितने प्रकार का होता है ?-TYPES OF PAN CARD

PAN CARD दो  प्रकार का होता है पहला प्रकार को पैन कार्ड (PAN CARD ) बोलते हैं और यह किसी आदमीके नाम पे बनाया जाता है और दूसरे को TIN(Taxpayer Identification Number )  CARD  बोलते हैं जिसको किसी कंपनी के नाम पर बनवाया जाता है जो बिजनेस के लिए काम में प्रयोग होता है | 

कौन -कौन से लोगो को पैन कार्ड सकता है -who is eligible for pan card
खुश होने वाली बात है क्यूंकि यह सभी भारतीय नागरिक, अप्रवासी भारतीय और यहाँ तक की यह विदेशी को भी बनाया जा सकता है | 
 

पैनकार्ड कैसे बनावाये ?-PAN CARD KAISE BNAWAYEN-HOW TO APPLY PAN CARD ONLINE

PAN CARD बनावना  बेहद आसान हो गया है अब तो क्यूंकि अब ऑनलाइन और OFFLINE दोनों हीं  तरीका उपलब्ध है आप  मर्ज़ी है   बनवाना हो  वैसे बनवा सकते हैं | 
 अगर आप ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको जिले में एक केंद्र  बनाया गया है आप वहां जाकर  बनवा सकते   हैं | 
ऑनलाइन पैन कार्ड apply का तरीका -
तो  हम सिखेंगे पैन कार्ड को ऑनलाइन बनवाने का तरीका की है  और आप घर बैठे कैसे बनवा या खुद से बना सकते हैं। 
पैन कार्ड बनवाना बहुत हीं आसान है जो की आप घर पर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पैन कार्ड का Apply आप अपने घर से हीं सारा डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। 
आप आपने घर से बैठे आवेदन कर सकते हैं वो भी मोबाइल  या लैपटॉप से बस आपको इंटरनेट की जरुरत है। 
अब पैन कार्ड apply  अप्लाई करने के लिए आपको income tax website यानि की आयकर विभाग के वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है या https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/ इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। 
अब जैसे आयकर विभाग की वेबसाइट खोलेंगे आपको एक  पेज दिखाया जायेगा जिसमे दो option होंगे 
जैसा की इस फोटो में दो ऑप्शन दिया है अब चुकी हमें नया पैन कार्ड  बनाना  है इसलिए हमे  Get New PAN पर क्लिक  करना पड़ेगा। 
 
 आप जैसे Get New PAN पर क्लिक मतलब दबाएंगे तो एक नया  खुलके आपके सामने आएगा जो की निचे  देख   सकते हैं 

अब इस पेज  आपको सबसे पहले आधार कार्ड में से आधार नम्बर डालना है जैसे की फोटो में दिखाया गया है। 

फिर इसके बाद आपको अगले स्टेप में कैप्चा कोड (CAPTCHA  CODE) भरना है जैसे की इस फोटो में दिखाया गया है। जो दिया हुआ  वही देखकर निचे वाला खली जगह में भरना होता है। LVVJS3

इतना करने के बाद अब आपको आपको I Confirm That (मै सहमत या पक्का करता हूँ ) पर क्लिक करना है। 
जैसे इस फोटो में दिखाया गया है। 

इसके बाद आपको अब Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर वाला फोटो में दिखाया गया है | 

 अब  जैसे हीं Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करेंगे तो वैसे हीं  आपके मोबाइल नम्बर पर के OTP  मिलेगा उसके साथ हीं आपको अगले  पेज पर ले जाया जायेगा जैसे की इस नीचे वाले फोटो में दिखाया गया है। 

यहाँ पर आपको  आपके मोबाइल नंबर पे प्राप्त हुये OTP को भरना है तथा एक हरे रंग का जो बक्सा बनाया गया है उसमे टिक मार देना है तथा validate Aadhar OTP and Continue पर क्लिक करना है।

पैन कार्ड के लिए अपनी अर्जी करना -Submit PAN Request

validate Aadhar OTP and Continue पर क्लिक करने के बाद आपको एक नए पेज पर ले जाया जायेगा जिसमे आपको पैन कार्ड के लिए Request Submit करनी  है। 
तो यहाँ पर आपको आपका details यानि की आपके बारे में कुछ जानकारी दिखाई जाती है जैसे आपका नाम , पिता का नाम ,जन्म तिथि  तथा आपका पता। 
जैसे की इस फोटो में दिखाया गया है। 

इन सभी जानकारी को आपको चेक करने है तथा चेक  करने के बाद आपको I accept that(मै स्वीकारता हूँ ) पर क्लिक करने हैं। 

I accept that पर क्लिक करने के बाद आपको Submit PAN Request पर क्लिक करने हैं। 

Acknowledgement Number को कैसे save करें -Save Acknowledgement Number
Submit PAN Request पर क्लिक  करने के बाद आपको एक नए पेज पर ले जाया जायेगा जिसमे आपको अपना Acknowledgement Number को save या सुरक्षीत करना  होता है | यहाँ से अआप अपना एक reference numberया Acknowledgement Number ले सकते हैं। 

पैन कार्ड की स्तिथि कैसे चेक करें -How Track/check PAN CARD STATUS

पैन कार्ड की status को चेक करने के लिए आपको income tax department के website वेबसाइट (https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/index.html?lang=eng&lang=eng)पर जाकर check status /Download PAN पर क्लिक करना होता है जैसा की इस फोटो में दिया है।

पैन कार्ड की status को चेक करने के लिए ऊपर पहले वाले बॉक्स मेआपको आवेदक यानि की अगर आपका पैन कार्ड चेक करना है तो अपना आधार नम्बर भरेंगे।
तथा दूसरे वाले बक्सा में आपको ये जो कोड दिखया गया है उसको डालना/भरना है |
फिर उसके बाद आपको Submit पर क्लिक या ओके कर देना है तथा आप जैसे करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलके आएगा जिसमे आपको OTP भरना है जो की आपके मोबाइल नम्बर पर आया होगा।

Submit पर क्लिक या ओके करने के बाद आपको एक MESSEGE मिलेगा जिसमे Pan allotment successful लिखा होगा इसका मतलब आपका पैन बन गया है अब आप अपना पैन कार्ड कभी डाउनलोड  सकते हैं। 

पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें -How to Download pan card by mobile phone?

 पैन कार्ड को डाउनलोड  करने के लिए आपको आयकर विभाग के वेबसाइट (INCOME TAX OFFICIAL WEBSITE) https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जनि है फिर सके बाद Download  PAN पर क्लिक करना है  जैसा की इस फोटो  दिखाया गया है। 

इसके बाद एक न्य पेज खुलके आपके सामने आएगा जिसमे आपको अपना आधार नम्बर भरेंगे। 
तथा दूसरे वाले बक्सा में आपको ये जो कोड दिखया गया है उसको डालना/भरना है | 
फिर उसके बाद आपको Submit पर क्लिक या ओके कर देना है
तथा आप जैसे  करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलके आएगा जिसमे आपको OTP भरना है 
जो की आपके मोबाइल नम्बर पर आया होगा। आप जैसे हीं otp भरेंगे  वैसे हीं एक  जिसमे  लिखा होगा की 
Pan allotment successful इसका मतलब यह हुआ की अब आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड सकते हैं। 
आप जैसे ही downlaod पर क्लिक करेंगे तो वैसे हीं एक PDF फाइल डाउनलोड  आपके फ़ोन में। 
अब अगला समस्या ये आएगा की pdf जो download हुआ है उसको खोले कैसे तो pdf को खोलने के लिए
एक पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी जिसका password आपका जनम तिथि होता है उसको आपको DD/MM/YYYY 
यानि की 12012009 लिखना है जिनसे PDF खुल जायेगा और आप उसमे  DETAILS जानकारी को देखा या पढ़  हैं।

OUR LAST WORD TO SAY :

आपको पैन कार्ड ऑनलाइन apply करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमारे ईमेल पर बिना देर किये संपर्क करे और हमें सुझाव दें।

2 thoughts on “खुद से ऑनलाइन पैनकार्ड बनवाने के लिए documents व आवेदन प्रक्रिया| Pan Card Kaise Online apply karen

  1. Pingback: बिजली का नया कनेक्शन कैसे लेते है >How to get New Electricity Connection Online - VijayHelp

  2. Pingback: बिजली का नया कनेक्शन कैसे लेते है|How to get New Electricity Connection Online - VijayHelp

Thank you sir!