Pan Card Kaise Banaye? – खुद से ऑनलाइन पैनकार्ड बनवाने के लिए documents व आवेदन प्रक्रिया

पैन कार्ड क्या है और क्यों बनाना पड़ता है सभी को -
पैन कार्ड का कितने प्रकार का होता है ?-TYPES OF PAN CARD
PAN CARD दो प्रकार का होता है पहला प्रकार को पैन कार्ड (PAN CARD ) बोलते हैं और यह किसी आदमीके नाम पे बनाया जाता है और दूसरे को TIN(Taxpayer Identification Number ) CARD बोलते हैं जिसको किसी कंपनी के नाम पर बनवाया जाता है जो बिजनेस के लिए काम में प्रयोग होता है |
कौन -कौन से लोगो को पैन कार्ड सकता है -who is eligible for pan card
पैनकार्ड कैसे बनावाये ?-PAN CARD KAISE BNAWAYEN-HOW TO APPLY PAN CARD ONLINE
ऑनलाइन पैन कार्ड apply का तरीका -



अब इस पेज आपको सबसे पहले आधार कार्ड में से आधार नम्बर डालना है जैसे की फोटो में दिखाया गया है।

फिर इसके बाद आपको अगले स्टेप में कैप्चा कोड (CAPTCHA CODE) भरना है जैसे की इस फोटो में दिखाया गया है। जो दिया हुआ वही देखकर निचे वाला खली जगह में भरना होता है। LVVJS3


इसके बाद आपको अब Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर वाला फोटो में दिखाया गया है |
अब जैसे हीं Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करेंगे तो वैसे हीं आपके मोबाइल नम्बर पर के OTP मिलेगा उसके साथ हीं आपको अगले पेज पर ले जाया जायेगा जैसे की इस नीचे वाले फोटो में दिखाया गया है।

यहाँ पर आपको आपके मोबाइल नंबर पे प्राप्त हुये OTP को भरना है तथा एक हरे रंग का जो बक्सा बनाया गया है उसमे टिक मार देना है तथा validate Aadhar OTP and Continue पर क्लिक करना है।
पैन कार्ड के लिए अपनी अर्जी करना -Submit PAN Request

इन सभी जानकारी को आपको चेक करने है तथा चेक करने के बाद आपको I accept that(मै स्वीकारता हूँ ) पर क्लिक करने हैं।

I accept that पर क्लिक करने के बाद आपको Submit PAN Request पर क्लिक करने हैं।

पैन कार्ड की स्तिथि कैसे चेक करें -How Track/check PAN CARD STATUS

पैन कार्ड की status को चेक करने के लिए आपको income tax department के website वेबसाइट (https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/index.html?lang=eng&lang=eng)पर जाकर check status /Download PAN पर क्लिक करना होता है जैसा की इस फोटो में दिया है।

पैन कार्ड की status को चेक करने के लिए ऊपर पहले वाले बॉक्स मेआपको आवेदक यानि की अगर आपका पैन कार्ड चेक करना है तो अपना आधार नम्बर भरेंगे।
तथा दूसरे वाले बक्सा में आपको ये जो कोड दिखया गया है उसको डालना/भरना है |
फिर उसके बाद आपको Submit पर क्लिक या ओके कर देना है तथा आप जैसे करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलके आएगा जिसमे आपको OTP भरना है जो की आपके मोबाइल नम्बर पर आया होगा।
Submit पर क्लिक या ओके करने के बाद आपको एक MESSEGE मिलेगा जिसमे Pan allotment successful लिखा होगा इसका मतलब आपका पैन बन गया है अब आप अपना पैन कार्ड कभी डाउनलोड सकते हैं।
पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें -How to Download pan card by mobile phone?
पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको आयकर विभाग के वेबसाइट (INCOME TAX OFFICIAL WEBSITE) https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जनि है फिर सके बाद Download PAN पर क्लिक करना है जैसा की इस फोटो दिखाया गया है।

OUR LAST WORD TO SAY :
आपको पैन कार्ड ऑनलाइन apply करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमारे ईमेल पर बिना देर किये संपर्क करे और हमें सुझाव दें।
Pingback: बिजली का नया कनेक्शन कैसे लेते है >How to get New Electricity Connection Online - VijayHelp
Pingback: बिजली का नया कनेक्शन कैसे लेते है|How to get New Electricity Connection Online - VijayHelp