जाने पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेज , खर्च और समय! India me Passport passport kaise apply kare 2023 | Passport online Apply Kaise Kare?
पासपोर्ट बनवाने की पूर्ण जानकरी इस ब्लॉग में देने वाले हैं जो घर बैठकर आप अनुमान लगा सके की क्या क्या दस्तावेज और कहा पे जाना है PASSPORT APPLY करने के लिए तो बने रहिये हमारे साथ हमारे WEBSITE पे |

इस ब्लॉग में दी जाने वाली जानकारियों का लिस्ट जिनसे आप पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई (passport kaise apply kare 2023 ) घर बैठे कर सकेंगे |
- पासपोर्ट क्या है और पासपोर्ट क्यों चाहिए हमें ?
- कौन कौन से दस्तावेज डाक्यूमेंट्स(DOUCMENTS ) की जरुरत पड़ेगी पासपोर्ट बनवाने में |
- PROOF OF DATE OF BIRTH (जन्म परमाण पत्र )
- PROOF OF RESIDENT( निवास प्रमाण पत्र )
PASSPORT KAISE ONLINE APPLY KASIAE KARE -passport kese banaye.
- कौन सा वेबसाइट से पासपोर्ट अप्लाई करते हैं(OFFICIAL WEBSITE FOR PASSPORT APPLY )
- पासपोर्ट वाली WEBSITE पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें (HOW TO REGITER ON PASSPORT WEBSITE)
- रजिस्ट्रेशन कन्फर्म कैसे करें (Registration confirmation )
- नया पासपोर्ट कैसे अप्लाई करें (Apply for fresh new passport)
- वर्त्तमान पता (Present Resident Address)
- पासपोर्ट का प्रकार (PASSPORT TYPE)
पासपोर्ट क्या है और पासपोर्ट क्यों चाहिए हमें - What is Passport and why Passport is an important document.
पासपोर्ट आपके नागरिकता को दर्शात्ता है की आप किस देश के नागरिक हैं |

पासपोर्ट बनाने के लिए कौन कौन डॉक्यूमेंट या दस्तावेज चाहिए
1. PROOF OF ADDRESS for passport apply-इसमें निचे दिए गए सभी DOCUMNETS ACCEPTABLE यानि की स्वीकार किया जा सकता है
- पानी का बिल (WATER BILL)
- टेलीफोन बिल (Telephone landline or post paid mobile bill)
- बिजली का बिल (Electricity bill)
- आयकर का आदेश (Income Tax Assessment Order)
- इलेक्शन का कार्ड (Election Commission Photo ID card)
- गैस कनेक्शन रसीद (Proof of Gas Connection)
- माता – पिता का पासपोर्ट कॉपी (Parent’s passport copy, in case of minors(First and last page))
- Certificate from Employer of reputed companies on letter head
- आधार कार्ड (AADHAR CARD )
- बैंक का पासबुक (BANK PASSBOOK)
- Spouse’s passport copy (First and last page including family details mentioning applicant’s name as spouse of the passport holder), (provided the applicant’s present address matches the address mentioned in the spouse’s passport
- रेंट एग्रीमेंट (RENT AGRIMRNT)
2. जन्म प्रणाम पत्र (PROOF OF DATE OF BIRTH)
- जन्म प्रणाम पत्र (PROOF OF BIRTH CERTIFICATE)
- स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट (School transfer certificate)
- बिमा का पालिसी पेपर (LIC policy )
- आधार कार्ड (Aadhar card or e-Aadhar)
- पैन कार्ड (PAN CARD)
- वोटर कार्ड (Election identity card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
पासपोर्ट कैसे अप्लाई करे ऑनलाइन -पासपोर्ट कैसे अप्लाई करें -
1. कौन सी वेबसाइट पे पासपोर्ट ऑनलाइन होती है -PASSPORT APPLY WEBISTE(passport kaise apply kare 2023)
आपको सबसे पहल पासपोर्ट सेवा की OFFICIAL WEBSITE search करनी है अपने फ़ोन में जिसका लिंक https://portal1.passportindia.gov.in/ है यह लिंक सीधा आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पे ले जाएगी जहाँ से पासपोर्ट अप्लाई कर सकते यहीं जो आपको ऐसा वाला पेज खुलके ये असली वेबसाइट है पासपोर्ट सेवा का |

2 . यूजर रेजिस्ट्रशन (USER REGISTRATION )

आपको New user Registration पर क्लिक करना है |

सेलेक्ट करने के बाद आपको अब अगले बॉक्स में अपना नाम भरना है जो निचे दिया गया है |

इतना करने के बाद आपको आपन जन्म तिथि (DATE OF BIRTH ) SELECT करनी है

इतना करने के बाद में आपको अब ईमेल ईद भरनी है फिर उसके बाद आपको LOGIN ID और पसवर्ड और फिर दुबारा से एक बार पासवर्ड भरना है जो की आपको लॉगिन करने काम पड़ेगी

जैसे ही आप अगले स्टेप पर बढ़ेंगे तो आपको वाहन पर Question प्रश्न पूछे गए होंगे जिनमे से किसी एक को सेलेक्ट करनी है आपको और उसका उत्तर भी देना है जो भविष्य में काम आ सकती है |

फिर उसके बाद आपको verification captcha डालनी है

और लास्ट में आपको सबमिट submit कर देनी है या register पर क्लिक क्र देनी है और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा और जो user id और पासवर्ड डाला है आपने उसको यद् रखें है जो भविस्य में लॉगिन करते टाइम काम आयेगी |

3. Registration Confirmation process
जैसे हैं आप register पर क्लिक करेंगे आपके ईमेल EMAIL पर एक पासपोर्ट सेवा का ईमेल मिलेगा जिसमें एक लिंक दिया होगा जो आपके पासपोर्ट रेजिस्ट्रेसन को complete कर देगा मतलब यह की आपको उस मेल को खोलना है फिर लिंक को खोलना है जो MESSEGE में आया है फेर उसको Verify कर देना है इस तरह से आप अपने रजिस्ट्रेशन को confirm कर लिए हैं |

बिल्कुल नये पासपोर्ट के लिए अप्लाई करें - APPLY FOR NEW FRESH PASSPORT

LOGIN करने के बाद आपको Apply for Fresh Passport/ Re-issue of Passport पर क्लिक कर देना है

फिर इसके सामने दूसरा पेज खुलके आएगा जिसको भी CLICK कर लेना है |

RPO SELECTION-
इतना करने के नयी पेज खुल जिसमे आपको अपना राज्य और जिला SELECT करना है तो आप कर लेंगे उम्मीद करता हूँ जो की ऐसे है

याद रहे आपको यहाँ से जो भी आपके राज्य में पासपोर्ट ऑफिस हैं उनका पता मिल जायगा और अपॉइंटमेंट भी चेक कर सकते हैं यहाँ से |
पासपोर्ट का प्रकार -PASSPORT TYPE

- यहाँ आपको अब अगर नया पासपोर्ट बनवाना है तो -FRESH PASSPORT पर select करें अन्यथा अगर दुबारा से बनवाना है तो Re -issue पर select करें |
- दूसरा अगर आपको तत्काल पासपोर्ट यानि जल्दी बनवानी है तो तत्काल पे click करें अन्यथा NORMAL पे क्लिक कर दें |
- फिर तीसरे ऑप्शन में पासपोर्ट में आपको जितने पेज की जरुरत है वो चून लें जैसे मेरे हिसाब से 36 PAGE भी बहुत ज्यादा है आम आदमी के लिए|
इतना करने के बाद NEXT पर दबा दें |
APPLICANT DETAILS

अब आपको एक नई पेज मिलेगा जिसका नाम Application Detail Form है इसमें आपको नाम ,उपनाम,
लिंग (GENDER )-अगर आप पुरुष हैं तो MALE, अन्यथा FEMALE तथा TRANSGENDER भर लें |
फिर उसके बाद NO कर दें अगर आपने कभी नाम अपना नहीं बदला है तो YES कर दें अगर आपने अपना नाम कभी बदलवाया है तो | फिर अपना जन्म तिथि भर दें , यदि आपका जन्म इंडिया में हुआ है तो yes कर दें अन्यथा NO कर दें |
STATE -में अपने राज्य का नाम जैसे BIHAR ,DELHI etc
DISTRICT -में अपने जिला का नाम लिखे जैसे-SIWAN , GHAZIABAD etc
MARTIAL STATUS -में आपका विवाह हो चूका हो तो MARRIED अन्यथा UNMARRIED कर दें
CITIZENSHIP OF INDIA – इसमें आपको BIRTH पे टिक कर देना हिअ अगर आपका जन्म भारत में हुआ है तो |
PAN कार्ड का दें , AADHAR CARD का नम्बर डाल दें


निचे दिए हुए निर्देश को पढ़कर AGREE पर CLICK कर देना है

आपके परिवार के बारे में (FAMILY DETAILS )

FATHER NAME (पिता का नाम )
इसमें आपको आपने पिता यानि की FATHER का पहला जैसे की RAM, MIDDLE नाम जैसे की-LAKHAN और SURNAME नाम जैसे की-SINHA लिखना है उदाहरण के तौर पर मई एक नाम ले लेता हूँ -जैसे RAM LAKHAN SINHA (राम लखन सिन्हा )|
तो इसमें FIRST NAME RAM, MIDDLE NAME-LAKHAN और SURNAME-SINHA,
आप सोच रहे होंगे की मेरे नाम में तो Middle name हैं हिन् नहीं मई कसिए भरूंगा जैसे अशोक कुमार (ASHOK KUMAR ) तो इसमें आपको FIRST NAME -ASHOK तथा MIDDLE NAME -कुमार है | मई आशा करता हूँ आप समझ गए होंगे अगर नहीं तो आप हमसे ईमेल करके पूछ सकते हैं |
MOTHER NAME माता का नाम
इसमें आपको अपनी माता का पूरा नाम भरना है जैसे FATHER नाम में भरा था आपने FIRST N AME, MIDDLE NAME,तथा SURNAME भरनी है |
जैसे – राम जानकी देवी
FIRST NAME-RAM
MIDDLE NAME-JANKI
SURNAME-DEVI
Legal guardian name– इसको आप खली छोड़ दें क्यूंकि ये उनके लिए है जिनको गोद लिया जाता है और इस तरह के जो बच्चे होते हैं उसके लिए है |
अगर आप का विवाह हो चूका है तो एक और ऑप्शन भरना पद सकता है वो हो आपकी पत्नी जिको अंग्रेजी में wife या spouse कहा जाता है तो आप अपनी पत्नी का नाम लिख देंगे वाहाँ पर |
वर्त्तमान आवासीय पता (Present Residential Address)
अभी आप India मे रहते हैं तो NO पर टिक क्र दें |
आप कब से रह रहे हैं उसका तारीख यानि की date चुन लें |
HOUSE NUMBER AND STREET -यानि की यहां पर आपको अपना घर का प्लाट नंबर तथा गली नाम लिखना है |
VILLAGE -गावं का नाम या CITY NAME -शहर का नाम या टाउन का नाम लिखना है |
STATE NAME-यहाँ पर आपको अपने राज्य का नाम लिखना हैं जैसे BIHAR
DISTRICT NAME-यहां पर पके जिला का नाम जिसे SIWAN
POLICE STATION NAME-यहाँ आपको अपना थाना का नाम लिखना है |
PIN CODE-यहाँ पर आपको अपना पिन कोड जैसे 841226
MOBILE NUMBER-यहाँ पर आपका MOBILE नंबर डालना हैं
TELEPHONE NUMBER यहाँ पर आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है आगरा फ़ोन नंबर नहीं हैं तो यहाँ भी आप अपना मोबाइल नंबर डाल सकते हैं |
EMAIL-यहाँ पर आपको GMAIL ID डालनी है जो की गूगल से बनाया जाता है |
फिर यदि आप आपका वर्तमान पता को स्थायी पता की तरह उपयोग करना तो टिक YES कर दें |अगर दोनो पता तो NO पर टिक कर दें | और फिर SAVE MY DETAIL पे क्लिक कर दें | और NEXT को दबा दें |

इमरजेंसी पता ( EMERGENCY CONTACT)

फिर पिता जी का मोबाइल नंबर भरना है फिर टेलीफोन नंबर और उनका ईमेल एड्रेस EMAIL ID है |
और फिर SAVE MY DETAIL पे क्लिक कर दें | और NEXT को दबा दें |
REFERENCE

और ये लोग आपके खुद के पारिवार से नहीं होंगे और इनकी उम्र आपसे 20 साल से ज्यादा होनी चाहिए |
और फिर SAVE MY DETAIL पे क्लिक कर दें | और NEXT को दबा दें |
Previous Passport यानी की यहाँ पर पहले से पासपोर्ट का जानकारी देनी हैं

क्यूकी आप नये पासपोर्ट के online apply कर रहे हैं इसलिए आपको NO पर टिक कर देना है |
तथा दूसरे में भी NO कर देना है अगर अपने पहले कभी पासपोर्ट अप्लाई नहीं किया है तो |
और फिर SAVE MY DETAIL पे क्लिक कर दें | और NEXT को दबा दें |
OTHER DETAILS अन्य जानकारी

पासपोर्ट का झलक यहाँ से -PASSPORT PREVIEW DETAILS

यहाँ से आप अपने पासपोर्ट को देख सकते हैं साथ आप अपना फोटे और हस्ताक्षर SIGNATUR UPLOAD करके और फिर SAVE MY DETAIL पे क्लिक कर दें | और NEXT को दबा दें |
आपका घोषणा पत्र ( SELF DECLARATION FORM)

अब आपको घोसणा पत्र में कुछ जानकरी और प्रतिज्ञा लेनी हैं यहाँ से आपको एक PROOF OF BIRTH के लिए डोकुमेंट SELECT कर लेनी है | फिर दूसरे ऑप्शन में आवासीय पता के लिए एक कोई सा भी ऑप्शन चुन लेना है जो भी आपको बेहतर लगे |
PAY AND SCHEDULE APPOINTMENT
मतलब की आपको यहाँ से आपका AP PLICATION नंबर मिल जायेगा जैसइ हैं यहाँ पर CLICK करेंगे तो |

CHOOSE PAYMENT MODE OPTION

यहाँ आपको अब जो पैसे लगेंगे शुल्क के रूप में उनको देने या जमा करने का तरीका चुनना है तो अगर आपके पास ATM या DEBIT कार्ड है तो आप पहला ऑप्शन चुन लें अन्यथा आप बैंक में जाकर चलन के माधयम से भी PASSPORT KA PAYMENT कर सकते हैं | उसके लिए आपको दुसरा ऑप्शन चुनना पड़ेगा | और NEXT को दबा दें |
Schedule an Appointment( दिन और तारीख तय करना डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए )

इसमें हम सबसे पहले एक लिस्ट मिलेगा जिसमे आपके नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस का नाम और जिस डेट को खली है appointment वो डेट दिया है तो अपनी हसाब से कोई भी एक जगह और तारीख चुन् लेंगे | यहाँ से आपको एक application reference number दिया जायेगा और ऊपर वाला फॉर्म भरने के बाद आप अपने हिसाब से अपॉइंटमेंट appointment चुन लेंगे और एक तारीख लेंगे NEXT को दबा दें |
Pay and Book Appointment

पासपोर्ट बनाने में कितने पैसे लगते हैं Fees for Passport Online

यहां हम आपको बताएंगे की पासपोर्ट में 1500रूपये से 2000 रुपये लागते हैं और अलग से 45 रूपये मोबाइल नंबर के लिए और 35 रूपये SMS के हैं | इसके अलावा पुलिस थाने में POLICE VERIFICATION के लिए कुछ रूपये मांग सकते हैं और नहीं भी | परन्तु पासपोर्ट के लिए 1500 +45+35 रूपये लगते हैं |
निष्कर्ष CONCLUSION
तो हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप अपने आप से पासपोर्ट को कर सकते हैं अब |
अंत में हम यही कहना चाहेंगे की मेरे वेबसाइट द्वारा दिया गयी जानकारी आपको बहुत मदद करे और आपको कोई भी सुझाव या जानकारी देनी हो तो हमारे ईमेल पर संपर्क करके जरूर बताऐ |
Pingback: केवाईसी क्या है?KYC Kya Hai? KYC ka full form kya hai ? - VijayHelp