Sarakari school ka prarathana -सरकारी स्कूल का प्रार्थना हिंदी मे

By | May 30, 2023
Rate this post

सुबह सबेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,

करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु |

शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम,

विद्या का वरदान तुम्ही से पाएं हम |

तुम्ही से है आगाज तुम्ही से हैं अंजाम प्रभू |

करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु….

गुरु का सत्कार कभी ना भूले हम,

इतना बने महान गगन को छुले हम,

तुम्ही से है हर सुबह तुम्ही से है शाम प्रभु|

करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु….

सुबह सबेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,

करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु |

Thank you sir!