The LIC Agent Commission chart for 2023

By | September 25, 2023
4.2/5 - (21 votes)

इस आर्टिकल में एल.आई.सी. एजेंट के कमीशन चार्ट 2023 (LIC Agent Commission chart for 2023)

के बारे जानेगे तथा LIC Agent का कमीशन चार्ज से जुडी जानकारी देखेंगे| LIC status को कैसे चेक करें ये भी जाने||

जैसे आप जब भी अपना LIC करवाते हैं तो आपके पास एक एजेंट आते हैं या आप उनको पहले से भी जानते रहते हैं, तो LIC एजेंट आपके सामने बहुत तरह की पालिसी लेकर आते हैं और सबका फायदा बताते हैं आपको|

LIC agent कैसे बने!
Latest LIC Scheme LIC Agent का नंबर  
The LIC Agent Commission chart for 2023
The LIC Agent Commission chart for 2023

Table of Content

LIC का पूरा नाम क्या है?(what is full form of L.I.C?)

LIC का पूरा नाम Life Insurance Corporation of India है हिंदी में LIC का पूरा नाम भारतीय जीवन बीमा निगम है|

LIC पालिसी क्या होता है?(what is LIC policy)

Policy एक प्रकार का कंपनी और हमारे यानि की बिमा लेने वाले और बिमा देने वाले कंपनी के बिच एक एग्रीमेंट होता है| जिसमे कुछ नियम और शर्तो के साथ बिमा लेने के फायदा, बिमा में कुल कितना पैसा लगाना होगा, बिमा की अवधि, बिमा की प्लान इत्यादी के बारे में लिखा रहता है|

The LIC Agent Commission chart for 2023(LIC एजेंट का कमीशन चार्ज चार्ट 2023)

तो आईये हम देखते हैं की कितना कमीशन मिलाता है एक LIC agent कोई भी पालिसी बेचने पर|

The LIC Agent Commission for 2 to 4 year plan in 2023( 2 से 4 साल के प्लान बेचने पर 2022 में LIC एजेंट का कमीशन चार्ज)

Premium paying Term(प्रीमियम की अवधि)commission for 1st year(पहले साल का कोमिसन)commission for 2nd& 3rd year(दुसरे और तीसरे साल का कमिसन)commission for 4th year(चौथे और उसके अगले साल..)
2 से 4 साल5%2.25%2.25%
एल आई सी एजेंट कमिशन चार्ज टेबल

The LIC Agent Commission for 5 to 9 year plan in 2023( 5 से 9 साल के प्लान बेचने पर 2023 में LIC एजेंट का कमीशन चार्ज)

Premium paying Term(प्रीमियम की अवधि)commission for 1st year(पहले साल का कोमिसन)commission for 2nd& 3rd year(दुसरे और तीसरे साल का कमिसन)commission for 4th year(चौथे और उसके अगले साल..)
5 से 9 साल10%5%5%
एल आई सी एजेंट कमिशन चार्ज टेबल

The LIC Agent Commission for 10 to 14 year plan in 2023( 10 से 14 साल के प्लान बेचने पर 2023 में LIC एजेंट का कमीशन चार्ज)

Premium paying Term(प्रीमियम की अवधि)commission for 1st year(पहले साल का कोमिसन)commission for 2nd& 3rd year(दुसरे और तीसरे साल का कमिसन)commission for 4th year(चौथे और उसके अगले साल..)
10 से 14 साल20%7.5%5%
एल आई सी एजेंट कमिशन चार्ज टेबल

The LIC Agent Commission chart for 15 and more than 15 year plan in 2023( 15 और 15 से अधिक साल के प्लान बेचने पर 2023 में LIC एजेंट का कमीशन चार्ज)

Premium paying Term(प्रीमियम की अवधि)commission for 1st year(पहले साल का कोमिसन)commission for 2nd& 3rd year(दुसरे और तीसरे साल का कमिसन)commission for 4th year(चौथे और उसके अगले साल..)
15 से अधिक साल25%7.5%5%
एल आई सी एजेंट कमिशन चार्ज टेबल

The LIC Agent Commission charge on Money Back plan in 2023( मनी बेक प्लान बेचने पर 2023 में LIC एजेंट का कमीशन चार्ज)

Premium paying Term(प्रीमियम की अवधि)commission for 1st year(पहले साल का कोमिसन)commission for 2nd& 3rd year(दुसरे और तीसरे साल का कमिसन)commission for 4th year(चौथे और उसके अगले साल..)
As per plan15%10%6%
12 years15%8%6%
एल आई सी एजेंट कमिशन चार्ज टेबल

The LIC Agent Commission charge on Pension plan in 2023( पेंशन स्कीम प्लान बेचने पर 2023 में LIC एजेंट का कमीशन चार्ज)

Premium paying Term(प्रीमियम की अवधि)commission for 1st year(पहले साल का कोमिसन)commission for 2nd& 3rd year(दुसरे और तीसरे साल का कमिसन)
2 से 4 साल 5%2%
4 साल से अधिक वाला प्लान 7.5%2%
एल आई सी एजेंट कमिशन चार्ज टेबल

तो I am Very happy to writing this article क्युकी हमने थोड़ी रिसर्च की और इतनी सारी जानकरी इकठा किया और उसको आपके साथ शेयर किया |

अगर इसी तरह का कंटेंट और पढना चाहते हैं तो हमारा website https://vijayhelp.com/ पर visit करें|

LIC agent कैसे बने?(100% working)

LIC agent बने मात्र 6 EASY steps में|

  1. Apply now and register
  2. Submit necessary Document
  3. Pay Basic Fees
  4. Attain offline or online training
  5. IRDA  ONLINE EXAMINATION of 50 marks
  6. Get your LIC agent License

1. Apply now and register

LIC agent बनने के लिए आपको सबसे पहले

LIC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है वहां पर आपको become agent वाले

आप्शन पर जाकर apply and register पर क्लिक करके अपना registration करना है

जिसमे आपका नाम,जन्म दिन मोबाइल नंबर, ईमेल, सिटी  और सामान्य जानकारी पूछी जाएगी|

2. Submit necessary Document

दुसरे स्टेप में आपसे आपका डॉक्यूमेंट माँगा जाएगा जैसे आधार कार्ड इत्यादी |

LIC agent बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज (documents):

  • 4 color photo (4रंगीन फोटो)
  • (AADHAAR CARD)आधार कार्ड
  • SSC या HSC MARKSHEET(CLASS 10TH का मार्कशीट या सर्टिफिकेट)
  • PAN CARD (पैन कार्ड)
  • ADDRESS PROOF
  • BANK ACCONT PASSBOOK या Cancelled cheque(बैंक खता या कैंसिल चेक

3. PAY BASIC FEES

इसमें आपसे LIC agent बनने के लिए कुछ शुल्क माँगा जायेगा जिसमे

LIC agent बनने में लगने वाले चार्ज

  • REGISTRATION FEES ₹150
  • ONLIINE TRAINING FEES ₹150
  • IRDA ONLINE EXAM FEES ₹500

4. Attain offline or Online Training 25 घंटो के लिए

इसमें आपको LIC के विकास पधाधिकारी द्वारा आपको जरुरी ट्रेनिंग दी जाती है |

ट्रेनिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों हो सकते हैं| जब आप 25 घंटे

के ट्रेनिंग ले लेंगे तो आपको एक LIC के तरफ से training सर्टिफिकेट दी जाएगी|

5. IRDA ONLINE EXAM 50 नंबर का |

जब आप 25 घंटे का TRAINING ले लेंगे तो आपको

एक 50 नंबर का IRDA का परीक्षा पास करना पड़ता

है जो ONLINE लिया जाता है |

lic के IRDA परीक्षा को पास करने के लिए आपको 50 में से 17 नंबर लाने पड़ते हैं |

6. Get your LIC AGENT License

IRDA परीक्षा को पास करने के बाद आपको एक appointment letter IRDA के द्वारा दी जाती यह आपको LIC agent होने का साबुत होता है|

और आप एक LIC agent बन जाते हैं|

LIC agent near me

Q. How much commision do LIC agents get for the policy?

(source :Harsih chandra , quora)

Premium paying term ( 2 to 4 years)

Commission for the first year: 5%

Commission From 2nd & 3rd year: 2.5%

Commission 4th Year onwards: 2.5%

Premium paying term ( 5 to 9 years)

Commission for the first year: 10%

Commission From 2nd & 3rd year: 5%

Commission 4th Year onwards: 5%

Premium paying term ( 10 to 14 years)

Commission for the first year: 20%

Commission From 2nd & 3rd year: 7.5%

Commission 4th Year onwards: 5%

Premium paying term (15 years & above)

Commission for the first year: 25%

Commission From 2nd & 3rd year: 7.5%,

Commission 4th Year onwards: 5%

Q. What is the commission of LIC agents?

ans.bles and terms) as the second as well as the third year’s premiums and continues to be paid renewal commission of 5% on every year’s premium paid from the fourth year onwards.(Source google)

Q3. एलआईसी एजेंटों का आयोग क्या है?

एजेंट को पॉलिसी धारकों द्वारा भुगतान की गई राशि का 7.5 प्रतिशत (मानक तालिकाओं और शर्तों के तहत) दूसरे और तीसरे वर्ष के प्रीमियम के रूप में भुगतान किया जाता है और चौथे से भुगतान किए गए प्रत्येक वर्ष के प्रीमियम पर 5% का नवीनीकरण कमीशन दिया जाता है। वर्ष के बाद।(Source: google)

Thank you sir!