30. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर रिंग डालने से पहले पति को अल्कोहल में उबाला जाता है –– a) मंड को बोलने के लिए– b) क्लोरोफिल को घोलने के लिए– c) पति को मुलायम करने के लिए– d)इन सभी के लिए
Answer. क्लोरोफिल को घोलने के लिए
Answer. क्लोरोफिल को घोलने के लिए
रक्त का कौन सा अवयव घायल स्थान से रक्तस्त्राव के मार्ग को थक्का बनाकर अवरुद्ध करता है– a) लाल रक्त कोशिकाएं (RBC )– b) श्वेत रंग कोशिकाएं (WBC)– c)प्लेटलेट्स– d)लसीका
Answer.प्लेटलेट्स
Answer.प्लेटलेट्स
कौन सा यंत्र का उपयोग रक्त दाब मापने में किया जाता है– a) बैरोमीटर– b) मैनोमीटर– c) स्फाइग्नो -मैनोमीटर– d) इनमें से कोई नहीं
Answer.स्फाइग्नो-मैनोमीटर
Answer.स्फाइग्नो-मैनोमीटर
हृदय से रक्त को संपूर्ण शरीर में पंप लिया जाता है– a) फेफड़ा द्वारा– b) निलय द्वारा– c) आलिंद द्वारा– d) इनमें सभी
Answer.नीलय द्वारा
Answer.नीलय द्वारा
पत्तियों में गैसों का आदान प्रदान कहां से होता है– a)शिरा– b) रंध्र– c)मध्यशिरा– d) इनमें से कोई नहीं
Answer.रँध्र
Answer.रँध्र
किस कोशिका को ऊर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता है– a)ADP– b)ATP– c)DTP– d)PDP
Answer.ATP(Adenosine Tri phosphate )
Answer.ATP(Adenosine Tri phosphate )
मछली के हृदय में कॉष्ठो की संख्या है– a)2– b)3– c)4– d)1
Answer.2
Answer.2
पित रस कहां से स्रावित होता है?– a) अग्नाशय– b) यकृत– c) छोटी आत– d) इनमें से कोई नहीं