"जिंदगी के मंच पर अपने चरित्र की प्रस्तुति इस तरह करो कि पर्दा हटने के बाद भी तालियां बजती रहें"
ज्ञान उसी को बांटो जिसको जरूरत है वरना मूर्खों को ज्ञान बांट कर आप खुद को ही दुख पहुंचा सकते हो।
आप केवल स्वयं को बदल सकते हो इसलिए दूसरों को बदलने के चक्कर में अपना समय बर्बाद ना करें खुद पर लगाया गया समय एक वक्त बाद असर दिखाना शुरू करता है।
जो जागृत रहते है वो सदैव निर्भय रहते है उन्हें किसी का भय नहीं होता है।
परिश्रम करने वालों के ऊपर हमेशा लक्ष्मी जी की कृपा होती है और ऐसे लोग सभी प्रकार के सुखों को प्राप्त करने की क्षमता रखते है।
इस दुनिया में किसी भी सफल आदमी से पूछ लेना कि समय की क्या महिमा है सारा खेल समय का है जिसने इसकी इज्जत कर ली समय उसी का होगा
गंभीर और धैर्यवान व्यक्ति सदैव विवादों से दूर रहते हैं।