अमीबा में अधिकांश पोषण कैसे होता है?
§ a)शाकाहारी
§ b)अंतर्गहन
§ c)सर्वाहारी
§ d)स्वपोषी
Answer.सर्वाहारी
तिलचट्टा में कितने जोड़ी श्वास रंध्र पाए जाते हाँ?
a)2
b)8
c)10
d)6
Answer. 10
.
प्रकाश संश्लेंष्ण की क्रिया होती है?
a)फसलो में
b)जन्तुवो में
c) हरे पोधो में
d)परजीवियों में
Answer. हरे पौधो में
फ्लोएम ऊत्तको द्वारा कार्बोहाईड्रेट का परिवहन होता है?
a)ग्लोकोज के रूप में
b)फ्रुक्टोज के रूप में
c)लेक्टोज के रूप में]
d)सुक्रोज के रूप में
Answer. सुक्रोज के रूप में
मनुष्य में वृक्क किससे संबंधित होता है?
a) पोषण
b)श्वसन
c)परिवहन
d)उत्सर्जन
Answer. उत्सर्जन
पौधो का रंग हरा होता है किसके उपस्थिति के कारण?
a)क्लोरोफिल
b) लिउकोप्लास्ट
c) फाईटोक्रोम
d) इनमे से कोई नहीं
Answer.क्लोरोफिल
पौधों में उत्सर्जित पदार्थ होता है
–
a)गोंद
b)टैनिन
c)रेजिन
d)इनमे सभी
Answer. इनमे सभी
मानव ह्रदय में कोष्ठो की संख्या कितनी होती है?
a)2
b)3
c)4
d)5
Answer.4
कवक में पोषण की कौन सी विधि पाई जाती है
a) मृतजीवी
b) समभोजी
c)स्वपोषी
d)इनमे से कोई नहीं
Answer. मृतजीवी
हमारा शरीर किस pH परास के बिच कार्य करता है?
a)4.0 से 4.8
b)5.0 से 5.8
c)6.0 से 6.8
d)7.0 से 7.8
Answer. 7.0से 7.8
स्वपोषण के लिए आवश्यक है
a)पूर्णिहरित
b)सूर्य-प्रकाश
c)कार्बन डाई ऑक्साइड
d)इनमे सभी
Answer. इनमे सभी
सामान्य अनुशीथीलन रक्तदाब होता है
a)80mm
b)100mm
c)120mm
d)130mm
Answer. 80mm of Hg
सुधीर का कौन सा अवयव रक्तस्राव को रोकने में मदद करता है?
a)लसीका
b)प्लाजमा
c)प्लेटलेट्स
d)इनमे सभी
Answer.प्लेटलेट्स
पित रस कहां से स्रावित होता है?
a) अग्नाशय
b) यकृत
c) छोटी आत
d) इनमें से कोई नहीं
Answer.यकृत से
मछली के हृदय में कॉष्ठो की संख्या है
a)2
b)3
c)4
d)1
Answer.2
किस कोशिका को ऊर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता है?
a)ADP
b)ATP
c)DTP
d)PDP
Answer. ATP(Adenosine Tri phosphate )