खुनी रविवार क्या है?

रूस मे लोगो का समुह  9 जनवरी,1905 को

‘रोटी दो’ के नारे लगाते सड़को पर प्रदर्शन करते हुए सेंट-पिट्सवर्ग मे स्थित महल की ओर जा रहा था,

परन्तु जार की सेना ने इस निहत्थे समूह पर गोलिया बरसाने लगी और मारने लगी।

जिसमे हाजारों लोग मारे गए। चुकी यह घटना रविवार को हुई थी इसलिए इस घटना को खुनी रविवार के नाम से जाना जाता है।

खुनी रविवार को लाल रविवार के नाम स्वागत भी जाना जाता है।