राडार क्या होता है और कैसे काम करता है|? What is RADAR and how RADAR WORK?

By | March 3, 2022
Rate this post

राडार क्या होता है और राडार कैसे काम करता है ? What is RADAR and How RADAR work, Principle of RADAR

RADAR  एक ऐसा Device(उपकरण)  है जिसकी सहायत से हम आकाश में एयरोप्लेन और वायुयान की स्थिति (Position) का पता लगाते हैं|

मतलब की  Aeroplane की उपस्थिति का पता लगा कर RADAR स्टेशन से जहाज की दुरी को पता किया जा सकता है|

RADAR का full form क्या है ? What is full form of RADAR

RADAR का full form यानि की पूरा नाम Radio Detection and Ranging है |जिसे हिंदी में शॉर्टकट में  राडार और इंग्लिश मे RADAR कहा जाता है|

रडार किस सिधांत पर कम करता है? What is principle of RADAR?

राडार (RADAR) प्रतिध्वनी(Echo) के सिधांत पर कम करता है|

आखिर ये रडार कैसे काम करता है? How RADAR work ?

RADAR में, Radio Waves (रेडियो तरंगे) को प्रेषि आन्टीना(SENDER ANTEENA जैसे की मोबाइल का टावर जब हमें सिग्नल प्रदान करता है) के द्वारा भेजा जाता है और जब ये रेडियो तरंगे जहाज से टकराकर पुनः वापिस आ जाते हैं|

आब हम रेडियो तरंगो को आने और जाने में लगे किसी एक समय को नोट कर लेते है और इनको जिस स्पीड से भेजते हैं उस स्पीड से गुना कर देते है जिससे हमें इसकी दुरी मिल जाती है| 

गणित की भाषा में इसे समझा जा सकता है,

  यदि जहाज की दुरी (d) हो और रेडियो तरंगो का वेग (V ) = 3.0*10^8 m/s तथा रेडियो WAVE  को आने और जाने में पूरा समय t लगा हो तो,

 दुरी (d)= v*(t/2)

यहाँ आने और जाने में पुरा समय t है इसलिए  सिर्फ जाने का टाइम या सिर्फ आने में लगा समय t/2 होगा|

 

तो में आसा करता हूँ की आप राडार का कम करने का सिधांत को समझ गये होंगे| अगर नही तो आप हमारे ईमेल या टेलीग्राम चैनल से जुड़कर आपना डाउट क्लियर कर सकते हैं|

रडार का उपयोग कहाँ कहाँ होता है? USE OF RADAR

रडार के उपयोग,हवाई यातायात नियंत्रण, एंटी मिसाइल सिस्टम्स, वायु रक्षा प्रणाली, मौसम की भविष्यवाणी, समुद्री शिल्प और विमान नेविगेशन इत्यादी में किया जाता है|

Thank you sir!